राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अनुसुचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति की द्विवार्षिक आम सभा का आयोजन

 
rmgb

जयपुर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अनुसुचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति पंजीकरण संख्या 75/2006-07 की द्विवार्षिक आम सभा का आयोजन दिनांक 21.05.2023 को होटल सिद्धार्श,जयपुर में किया गया। इस आम सभा की अध्यक्षता अशोक मीणा (प्रदेशाध्यक्ष) ऑल राजस्थान बैंक एवं बीमा SC/ST कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन एवं अध्यक्ष स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया SC/ST कर्मचारी कल्याण परिषद द्वारा की गई। सभा के मुख्य अतिथि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार जैन की अध्यक्षता में भव्य रूप से सैकड़ों की संख्या में समिति के साथी उपस्थित रहे। जैन साहब ने बताया कि बैंक विकास के लिए परिषद परिवार के सदस्यों का अहम् योगदान रहा व बैंक का कुल व्यवसाय 27000 करोड़ लाभ 100 करोड़ से ऊपर रहा, इसके साथ ही बैंक के व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जैन साहब 30 जून 2023 को सेवानिवृति होने जा रहे है, जिसके उपलक्ष्य में परिषद परिवार की तरफ से जैन साहब को सम्मान में अभिनन्दन पत्र दिया गया और सभी आगंतुक मेहमानों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस सभा में ऑल इण्डिया ग्रामीण बैंक एस.सी./एस.टी. परिषद के पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष N.R.सोलंकी, ऑल इण्डिया ग्रामीण बैंक SC/ST परिषद के मुख्य कानून विधि सलाहकार दिलीप कुमार, कन्हेयालाल मेघवाल, धनराज गलाना एवं अन्य ग्रामीण बैंकों के अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिन्होंने परिषद की एकता व बैंक व्यवसाय में होने वाले परिवर्तन से बैंक को बहुआयामी प्रगति की ओर अग्रसर होने के लिए साथियों को अवगत कराया।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सर्वप्रथम बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक SC/ST परिषद के अध्यक्ष कन्हेयालाल मेघवाल सहित कार्यकारणी के मुख्य पदाधिकारीयों ने भगवान बुद्ध की प्रार्थना एवं अध्यक्ष जैन साहब, अशोक मीणा SBI द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

के.एम.मीणा द्वारा उदभोषण दिया गया तथा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अनुसुचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के संस्थापक एस.एल.मौर्य ने बताया कि इस समिति को हमने बड़े ही विकट परिस्थितियों से गुजर कर आज इस वट वृक्ष को खड़ा किया है आज आपकी समिति की प्रबन्धन पक्ष से सोहार्द पूर्ण वातावरण से ऑल इण्डिया ग्रामीण बैंक में परचम लहरा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सभा के द्वितीय सत्र में मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक मीणा, मुख्य प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, जयपुर के मार्गदर्शन में लोकतांत्रिक स्वच्छ प्रक्रिया द्वारा चुनाव सम्पन्न करवाया गया, जिसमें नामांकन पत्र को डाक, मेल और व्यक्तिगत उपस्थित होकर चुनाव कार्यालय में जमा किये गए, जिसमें से लगभग 52 प्रत्याशियों ने अपना नाम दर्ज करवाया व संस्थान के विधान 1 से 7 के अनुसार आम चुनाव का कार्यक्रम तय किया गया। निर्वाचन अधिकारी मीणा जी द्वारा विजय हुए प्रत्याशियों को संस्था व समाज के हित में प्रतिज्ञा दिलाई गई। निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य संमन्यवक पद पर आर.के.मीणा, अध्यक्ष पद दीनदयाल राठौड, महासचिव पद राजेंद्र कुमार मीणा, उपाध्यक्ष पद कृष्ण मुरारी मीणा एवं कोषाध्यक्ष पद मनोज मीणा निर्वाचित पदाधिकारीयों की घोषणा की गई। आम सभा के मंच का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक पाली 2 आर.के.मीणा द्वारा किया गया तथा अंत में परिषद समिति के महासचिव राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web