'केंद्र से बंगाल सरकार मांगें अर्धसैनिक बल, बयानबाजी से परहेज करें नेता', कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश

 
high court

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा की आग अब भी धधक रही है। हुगली के रिसड़ा में हो रही हिंसक घटनाओं के बीच अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रिसड़ा और शिवपुर में केंद्रीय बलों की तैनाती करने के लिए कहा है।

 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली जिले में रामनवमी के दिन निकली शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। हुगली जिले के रिसड़ा में अब भी शांति स्थापित नहीं पाई है। इसे लेकर अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रिसड़ा और शिवपुर में केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को ये आदेश दिया है कि वो केंद्रीय बलों की मांग करे। कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसके साथ ही हनुमान जयंती के दिन निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर भी बड़ा आदेश दिया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि हनुमान जयंती के दिन सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

कलकत्ता हाईकोर्ट ने ये भी कहा है कि अगर जरूरत हो तो हनुमान जयंती के दिन निकलने वाली शोभा यात्रा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए। कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि हनुमान जयंती के दिन उन इलाकों में शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकेगी, जिन इलाकों में धारा 144 लागू होगी।

गौरतलब है कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद से ही प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी अब इसके आदेश दे दिए हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि राजनीतिक दलों के नेता हनुमान जयंती को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से परहेज करें। कलकत्ता हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद बीजेपी के प्रवक्ता अमित मालवीय ने ट्वीट कर ममता सरकार पर हमला बोला।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

हनुमान जयंती को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय भी एक्टिव मोड में आ गया है। गृह मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि हनुमान जयंती पर कानून व्यवस्था बनी रहे। गृह मंत्रालय ने सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली चीजों की मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

रामनवमी के दिन भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिवपुर, हुगली जिले के रिसड़ा समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी। रामनवमी के दिन दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे और आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं। हिंसा की इन घटनाओं को लेकर विपक्षी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बीजेपी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने भी मांगी रिपोर्ट
गौरतलब है कि रामनवमी के दिन से शुरू हुई हिंसा को लेकर सूबे की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कानून-व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की ओर से गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी के बाद राज्य सरकार से इसे लेकर रिपोर्ट मांगी। बता दें कि रामनवमी के दिन 30 मार्च को हिंसा शुरू हुई थी। रिसड़ा में आज सुबह भी हिंसक झड़प की घटना हुई थी। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web