तैयार रहें तेल निकालने वाली गर्मी के लिए, 13 अप्रैल से दिल्ली में बढ़ने लगेगा तापमान

 
summar

Delhi Weather Forecast : राजधानी में हवा की रफ्तार धीमी पड़ने से प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को जहां दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 142 दर्ज किया गया तो वहीं शनिवार को यह 168 पर पहुंच गया।

 

नई दिल्ली। राजधानी में न्यूनतम तापमान में शनिवार को काफी कमी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री तक रहा। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आगामी 13 अप्रैल तक तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, उस समय तक न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री था तो वहीं शनिवार को यह 14.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री कम रहा। मौसम विभाग का मानना है कि अगले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच ही बना रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हवा धीमी होने के कारण फिर प्रदूषण खराब श्रेणी में पहुंचा
राजधानी में हवा की रफ्तार धीमी पड़ने से प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को जहां दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 142 दर्ज किया गया तो वहीं शनिवार को यह 168 पर पहुंच गया। फिलहाल यह मध्यम श्रेणी में है, लेकिन आगामी 10 अप्रैल को यह खराब श्रेणी में जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

द्वारका स्थित एनएसआईटी के समीप शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं, आईटीओ पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 रहा जो संतोषजनक माना जाता है। सफर के मुताबिक, दिल्ली में बीते 10 दिनों से प्रदूषण काफी कम रहा है। शनिवार को इसमें हल्की वृद्धि हुई है, लेकिन अभी भी यह मध्यम श्रेणी में बना हुआ है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web