बिहार में बागेश्वर धाम सरकार पर संग्राम, 'हवा में उड़ जाएंगे' BJP विधायक तेज प्रताप पर बोले

 
bjp vidhayak

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने पर तेजप्रताप के बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक ने तेजप्रताप पर तंज कसा है। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई तक पटना में कथा करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने खुद यह बात कही है।

नई दिल्ली। बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दिए गए बयान पर अब राजनीति शुरु हो गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना में कथा करने आने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा है कि अगर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए लिए आ रहे हैं तो उनका विरोध किया जाएगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अब तेजप्रताप पर तंज कसते हुए बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा, ''तेज प्रताप धार्मिक आदमी हैं, समय समय पर वह कभी भोलेनाथ बन जाते हैं तो कभी राधे-कृष्ण मंदिर पहुंचकर राधे-राधे करते हैं, मुझे नहीं लगता है कि उनको इस तरह का बयान देना चाहिए। जब धीरेंद्र शास्त्री पटना आएंगे तो लाखों लोग बिना बुलाए वहां (कथा में) पहुंचेंगे और जो रोकने की बात वो (तेज प्रताप) कर रहे हैं तो ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे।''

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

तेज प्रताप कही थी यह बात
तेज प्रताप ने कहा है कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं इनका विरोध करूंगा, मैं उनका एयरपोर्ट पर घेराब करूंगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, अगर, भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

13 मई से 17 मई तक होनी है कथा
बता दें कि, बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है। पांच दिन तक यह कार्यक्रम रहेगा। कहा जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web