अयोध्या दीपोत्सव 2023: राममय हुई अयोध्या... एक साथ जले 22.23 लाख दीये, बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 
Ayodhya Deepotsav 2023

Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या दीपोत्सव 2023 में नया दिए जलाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. पहले 18 लाख 81 हजार दिए जलाए जाने का रिकॉर्ड था, जिसे तोड़ते हुए इस बार के दीपोत्सव कार्यक्रम में 22 लाख 23 हजार दिए जलाए जाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. रिकॉर्ड बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है. सैकड़ों वॉलंटियरों की टीमों ने घंटों की मेहनत से 24 लाख दिए प्रवजल्लित किए थे. 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई नेता और 50 से ज्यादा देशों के राजदूत अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. राम की पैड़ी सहित सरयू के अन्य घाटों पर 24 लाख दिए जलाए गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी की आरती की थी. 

कार्यक्रम के अंत में शानदार आतिशबाजी की गई. अन्य राज्यों और शहरों के लोग इस भव्य दीपोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. लोगों का कहना है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर हमें बहुत खुशी हो रही है.   

अयोध्या दीपोत्सव 2023 में जलाए गए दियों से नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. 22 लाख 23 हजार दिए जलाने का नया रिकॉर्ड अयोध्या में बना है. पिछला रिकॉर्ड 18 लाख 81 हजार से ज्यादा दियों का रिकॉर्ड था. दियों की गणना ड्रोन कैमरे के जरिए की गई है.

लेजर शो जरिए दिखाई गई रामलीला 

सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर जारी दीपोत्सव कार्यक्रम में लेजर शो के जरिए रामलीला दिखाई गई.

श्री अयोध्या धाम में मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी के साथ माँ सरयू के पावन तट स्थित राम जी की पैड़ी पर आयोजित 'भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2023' के अवसर पर...
https://t.co/TWwbOlWzd1

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2023

सीएम योगी ने की सरयू नदी की आरती

सीएम योगी ने सरयू नदी की आरती की है. वहीं, राम की पैड़ी पर लाखों दिए जलाए गए हैं. अलग-अलग घाटों पर 24 लाख से ज्यादा दिए जलाए गए हैं. राम की पैड़ी पर लाखों दिए जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. साथ ही लेजर शो भी हो रहा है.

सीएम योगी ने की सरयू नदी की आरती.

From around the web