Atiq Ahmed: साबरमती में UP पुलिस का मिशन अतीक, साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाने के लिए बनाई स्पेशल टीम, जानें पूरा मामला...

अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था।
 
Atiq Ahmed: साबरमती में UP पुलिस का मिशन अतीक, साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाने के लिए बनाई स्पेशल टीम, जानें पूरा मामला...

लखनऊ। गैंगस्टर अतीक अहमत को साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाने के लिए UP पुलिस की टीम अहमदाबाद साबरमती जेल पहुंची। दरअसल, अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए। अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था। सूत्रों के मुताबिक, अतीक को जबरन वसूली और दंगा भड़काने के केस में प्रयागराज की कोर्ट में पेश होना है। अतीक का नाम उमेश पाल की हत्या में भी शामिल है। इस केस में भी उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले बनी उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की इस टीम को साबरमती जाने की जानकारी नहीं थी। टीम को शुक्रवार को बड़े अफसरों का फोन आया था कि वह तुरंत प्रयागराज पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहां दो वैन पहले से तैयार थीं। STF के जवानों को हथियारों के साथ इसमें बैठाया गया। इस वैन के साथ एक बोलेरो भी थी। इसमें इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी बैठाए गए। इन्हें फोन के जरिए बड़े अफसर रूट की जानकारी दे रहे थे। साबरमती के लिए रवाना हुए अफसरों को बस यही कहा गया था कि जैसा बताया जाए, वैसे ही रूट फॉलो करना है। स्पेशल टीम जब अहमदाबाद पहुंची तो उन्हें सीधे हाई सिक्योरिटी जोन वाले साबरमती जेल जाने का निर्देश मिला। यहां पहले से कुछ अधिकारी गैंगस्टर अतीक अहमद का ट्रांसफर वारंट लेकर मौजूद थे। कागजी कार्रवाई पूरी कर यूपी STF की टीम अतीक को लेकर यहां से निकली।

यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार

आपको बता दे, प्रयागराज में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल की हत्या की गई थी। आरोपियों में शामिल गैंग का मोस्टवांटेड अतीक का बेटा असद और उसके शार्प शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इन लोगों ने उमेश पाल को कार का गेट खोलकर उतरते ही गोलियों और बम से मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उमेश और उनके दो गनर की भी मौत हो गई थी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी। उमेश, पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी के लिए अनोखा आंदोलन, सैकड़ों युवकों ने दुल्हन की तलाश में निकाला मार्च

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद के साथ अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सुरक्षा एजेंसियों को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों के बांग्लादेश भागने की सूचना मिली है। जिसके बाद अब आरोपियों की धरपकड़ में लगी टीम ने खाड़ी देश से आने वाले फोन कॉल पर नजर रखनी शुरू कर दी है। साथ ही सूचना है कि अतीक अहमद के शूटर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) से एक दूसरे से संपर्क कर रहे हैं। अब जांच एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web