Atiq Ahmad: अतीक को लेकर साबरमती जेल पहुंची UP पुलिस, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, जानिए पूरा मामला...

माफिया अतीक अहमद को पुलिस प्रयागराज से लेकर अहमदाबाद की साबरमती जेल के लिए बीती रात रवाना हुई थी। 
Atiq Ahmad: अतीक को लेकर साबरमती जेल पहुंची UP पुलिस, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, जानिए पूरा मामला...

लखनऊ। प्रयागराज नैनी जेल से अतीक अहमद को लेकर निकला UP पुलिस का काफिला साबरमती जेल पहुंच गया है। माफिया अतीक अहमद को पुलिस प्रयागराज से लेकर अहमदाबाद की साबरमती जेल के लिए बीती रात रवाना हुई थी। यहां से निकलने से पहले अतीक का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। पुलिस ने उसे दवा दी। आराम होने के बाद उसे लेकर टीम चित्रकूट की ओर रवाना हो गई। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अतीक को मंगलवार को ही उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सजा के बाद अतीक को नैनी जेल वापस लाया गया था, लेकिन उसे जेल के अंदर नहीं लिया गया। 5 घंटे प्रिजन वैन जेल गेट पर ही खड़ी रही। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने अतीक को जेल में लेने से मना कर दिया गया था। उन्होंने कहा, अतीक को नैनी जेल में लेने का अभी कोई आदेश नहीं मिला है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला को तीखा खाने के बाद आई खांसी, टूट गईं 4 पसलियां, वजह जान उड़ जाएंगे होश

वहीं, अशरफ ने मीडिया से बातचीत में कहा, एक अधिकारी ने मुझे धमकी दी है कि मुझे 2 हफ्ते के बाद किसी बहाने से निकाला जाएगा और निपटा दिया जाएगा। मुझ पर लगे आरोप फर्जी हैं। यह मुझे, मेरे परिवार को और उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश है। 

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

साथ ही MP और MLA कोर्ट ने 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक के अलावा खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है। तीनों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। यह रुपए उमेश के परिवार को दिए जाएंगे। वहीं, अतीक के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम समेत फरहान, जावेद उर्फ बज्जू, आबिद, इसरार, आशिक उर्फ मल्ली, एजाज अख्तर को बरी कर दिया गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web