Assam Bihu Dance: असम में बिहू पर 11304 कलाकारों ने किया डांस, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें VIDEO

पीएम मोदी असम दौरे पर आए हैं, उन्होंने राज्य में 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 
 
Assam Bihu Dance: असम में बिहू पर 11304 कलाकारों ने किया डांस, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें VIDEO

गुवाहाटी। असम ने शुक्रवार को असम के प्रसिद्ध बिहू फेस्टिवल पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को सबसे बड़ा बिहू नृत्य आयोजित करने और इतनी बड़ी संख्या में ढोल ड्रम बजाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम से प्रमाण पत्र मिले हैं। इस दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बता दें कि 13 अप्रैल को गुवाहाटी के सुरसजाई स्टेडियम में 11304 कलाकारों ने नृत्य किया था। इस दौरान 2548 कलाकार ढोल बजा रहे थे। पीएम मोदी असम दौरे पर आए हैं, उन्होंने राज्य में 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सबसे पहले उन्होंने गुवाहाटी में AIIMS का उद्घाटन किया। इसके अलावा नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया।


यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा, आप सभी को बिहू पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर असम के, नॉर्थ ईस्ट के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को आज एक नई ताकत मिली है। नॉर्थ ईस्ट को अपना पहला AIIMS मिला है और असम को तीन नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

उन्होंने आगे कहा, आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिला। क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है। वे क्रेडिट के भूखे थे और इसलिए पूर्वोत्तर उनके लिए बहुत दूर था। हम लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं। हमने वोट बैंक के बजाय देश की जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web