अशरफ और अतीक अहमद कोर्ट में पेश, वकीलों का हंगामा, नोकझोंक हुई पुलिस से, आरएएफ ने संभाला मोर्चा

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड लेने के लिए धूमनगंज पुलिस नैनी जेल से अतीक अहमद और अशरफ को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
प्रयागराज। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड लेने के लिए धूमनगंज पुलिस नैनी जेल से अतीक अहमद और अशरफ को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। अतीक तो देखते ही वकीलों ने वहां पर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस से नोकझोंक हो गई। हंगामे को देखते हुए आरपीएफ जवानों ने माेर्चा संभाल लिया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अतीक अहमद और अशरफ के कोर्ट परिसर में पहुंचते ही पुलिस ने घेरा बनाकर सुरक्षा का इंतजाम किया है। आगे जाने से रोकने पर पुलिस और वकीलों में नोकझोंक भी हुई। वकीलों का कहना था कि उन्हें क्यों रोका जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती की है। धूमनगंज पुलिस रिमांड लेने के अलावा अतीक और अशरफ पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए भी अर्जी दी है। इस मामले में भी सुनवाई होनी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से लेकर धूमनगंज पुलिस बुधवार शाम छह बजे नैनी जेल पहुंची। धूमनगंज पुलिस मंगलवार दोपहर दो बजे अहमदाबाद की साबरमती जेल से अतीक अहमद को प्रिजन वैन में बैठाकर प्रयागराज के लिए निकली थी। रास्ते में राजस्थान में प्रिजन वैन खराब होने पर उसे ढाई घंटे तक रोका गया। बुधवार सुबह यूपी की सीमा में पहुंचते ही माफिया का अंदाज बदल गया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप