Aryan Khan केस : समीर वानखेड़े को CBI ने घेरा, अब सामने आया पत्नी क्रांति रेडकर का बयान

समीर वानखेड़े पर ड्रग्स केस में घूस लेने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में कथित तौर पर शाहरुख खान से 25 करोड़ की मांग की थी। समीर वानखेड़े के घर CBI के छापे पड़े थे। इस मामले में वानखेड़े का कहना है कि उन्हें देशभक्त होने की सजा मिल रही है।
नई दिल्ली। आर्यन खान क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में एक नया मोड़ आया है। समीर वानखेड़े जो इस मामले की जांच करने वाले प्रमुख अधिकारी थे उन पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए थे। समीर वानखेड़े मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर हैं। आर्यन खान रिश्वत केस में क्रांति रेडकर समीर वानखेड़े की पत्नी बचाव में उतरीं। उन्होंने इनकार किया कि उनके पति ने आर्यन खान को बचाने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। उन्होंने आखिर में 18 करोड़ रुपए पर फाइनल हुई डील से भी इनकार किया है। क्रांति रेडकर का इस पूरे मामले पर बयान सामने आया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
क्रांति रेडकर ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि ‘उन पर लगाए गए सारे इल्जाम झूठे हैं। हम सीबीआई की जांच में हर तरह से मदद कर रहे हैं। हमें अपनी न्यायव्यवस्था पर पूरी तरह से भरोसा है। हम एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जांच में हर तरह से सहयोग कर रहे हैं।’ सीबीआई के रवैये से परेशान समीर वानखेड़े का इससे पहले कुछ ऐसा ही बयान आया था। समीर वानखेड़े का कहना था कि उन्हें देशभक्त होने की सजा मिल रही है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
समीर वानखेड़े के घर पर CBI के 18 अधिकारियों ने छापेमारी की थी। छापेमारी में 23,000 रुपए और चार प्रॉपर्टी के कागजात बरामद हुए थे। समीर वानखेड़े का कहना था कि ये प्रॉपर्टी उन्होंने सर्विस ज्वाइन करने से पहले खरीदी थी। समीर वानखेड़े ये भी बताया था कि जांच के दौरान उनकी पत्नी क्रांति रेडकर के फोनसेट भी कब्जे में ले लिए गए। वहीं NCB की स्पेशल जांच टीम का कहना है कि वानखेड़े ने अपने विदेश दौरे से जुड़ी खर्च की सारी जानकारियां गलत दी हैं। वानखेड़े ने डिपार्टमेंट को बिना कोई जानकारी दिए महंगी घड़ियां खरीदी और बेची हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सीबीआई ने भी समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए हैं कि कि उनकी प्रॉपर्टी और आमदनी में उन्हें गोलमाल लग रहा है। समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने किंग खान से आर्यन खान को केस से बाहर निकालने के लिए के.पी गोसावी को फर्जी तरीके से एनसीबी का अधिकारी बताया। के.पी. गोसावी के जरिए ही सारी डीलिंग करवाई जा रही थी। वहीं क्रांति रेडकर अपने पति का लगातार बचाव करते हुए इन सभी आरोपों को सिरे से नकार रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
गौरतलब है कि समीर वानखेड़े मुंबई डोनल के पूर्व डायरेक्टर जिनपर रिश्वत लेने का इल्जाम है उनका कहना है कि उन्हें देशभक्त होने की सजा मिल रही है। उनकी पत्नी क्रांति रेडकर का इस पूरे मामले पर बयान सामने आया है। सीबीआई के छापे के बाद क्रांति रेडकर ने अपने पति के पक्ष में अपनी राय रखी। समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में कथित तौर पर शाहरुख खान से 25 करोड़ की मांग की थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप