आदिवासी मीणा पंच पटेल महापंचायत में प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति

 
meena samaj

धौलपुर। श्री महावीरजी शांति वीर नगर स्थित मीणा समुदाय की सबसे बड़ी हथाई मीणा धर्मशाला में चिरंजीलाल पटेल, गांव चंद्रावली, धौलपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न आदिवासी मीणा पंच पटेल महापंचायत में अनेकों जिलों के पंच पटेलों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा द्वारा प्रदेश, संभाग तथा जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी और मीणा समुदाय के आंतरिक विवादों की सुनवाई की गयी।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

आंतरिक मामलों की सुनवाई
प्रदेश प्रवक्ता रूपसिंह गोरेहार ने बताया कि बैठक में उपस्थिति पंच पटेलों के समक्ष प्रस्तुत आंतरिक विवादित मुद्दों से सम्बन्धित सभी पक्षों को सुना गया और छानवीन हेतु कमेटी का गठन किया गया। छानवीन कमेटी अपनी रिपोर्ट वाद पंजीयक हीरालाल मीना को पेश करेगी। जिस पर आगामी बैठक में विचार किया जायेगा। इसके अलावा सभी लंबित मामलों की समीक्षा की गयी। मीणा समुदाय के वैवाहिक विवादों सहित विभिन्न प्रकार के मामलों पर संविधान के अनुच्छेद 13 (3) (क) के तहत विधि का बल रखने वाली रूढियों के अनुसार विचार विमर्श किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही के दिशानिर्देश प्रदान किये गये। महापंचायत के संयोजक द्वारा आदिवासी रूढियों के सम्बन्ध में संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी गयी और पीड़ितों के मामलों और विवादों के समाधान हेतु सक्रियता से काम करने और पंच पटेलों के सूचीकरण को शीघ्रता से पूर्ण करने का आह्वान किया गया।
 

यह खबर भी पढ़ें: 'पूंछ' के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ को

प्रदेश पदाधि​कारियों की नियुक्ति
गोरेहार ने बताया कि संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा द्वारा पृथ्वीराज पटेल बगलाई को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, श्योराम पटेल पालनपुर को प्रदेश उपाध्यक्ष, से.नि. कस्टम अधिकारी छोटेलाल मीना बड़ौली को प्रदेश महासचिव एवं जयप्रकाश मीना ओड़च को प्रदेश कोषाध्यक्ष, हीरालाल मीना नगला को प्रदेश वाद पंजीयक तथा प्रदेश कार्यालय प्रभारी और भगतराम पटेल कालवाड़ी टोडाभीम को प्रदेश कार्यालय सचिव नियुक्त गया है। इसके साथ साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वीराज मीणा को भरतपुर संभाग का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।

meena samaj 1

यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...

चार जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त
प्रदेश प्रवक्ता गोरेहार ने आगे बताया कि हीरालाल मीना नंगला को करौली जिलाध्यक्ष, श्रीलाल मीना से.नि. पटवारी छोटी उदेई को गंगापुर सिटी जिलाघ्यक्ष, रामेश्वर दयाल खिन्नोट को धोलपुर जिलाध्यक्ष तथा रामनिवास पटेल सूरवाल को सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महापंचायत के संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा द्वारा सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित तथा अधिकृत किया गया है कि अपने अपने जिलों की जिला कार्यकारिणी, जिले की सभी तहसीलों की कार्यकारिणियों का गठन एवं पुनर्गठन करावें और सभी गांवों के मीणा पंच पटेलों के सू​चीकरण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करावें।

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

विधि विधान तथा नियम बनाने हेतु कमेटी का गठन
उपरोक्त के अलावा महापंचायत के संचालन हेतु विधि विधान तथा नियम बनाने हेतु मुख्य संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वीराज पटेल, प्रदेश प्रवक्ता रूपसिंह गोरेहोर, प्रदेश वाद पंजीयक हीरालाल मीना एवं प्रदेश कोर कमेटी सदस्य रूपचंद झरकाल सीकर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

महापंचायत की बैठक सभापति चिरंजीलाल मीना, उपसभापति खुशीराम मीना तथा श्योराम पटेल पालनपुर की विशेष उपस्थिति तथा मुख्य संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा के दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुई। महापंचायत का संचालन प्रदेश प्रवक्त रूपसिंह गोरेहार द्वारा किया गया, जबकि सभा की कार्यवाही कार्यालय सचिव भगतराम मीना द्वारा लिखी गयी। अंत में सभापति चिरंजीलाल मीना द्वारा महापंचायत की बैठक को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद दिया गया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web