राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू की पति से बातचीत लीक, बोली- डाक्यूमेंट्स किसी को मत देना, नहीं तो...

 
anju news

नई दिल्ली। अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू का पति भिवाड़ी में फ्लैट के ताला लगाकर बच्चे और रिश्तेदारों को लेकर भाग गया है। वह कहां गया-किसी को खबर नहीं दी। पति अरविंद का पत्नी अंजू से बातचीत का एक ऑडियो भी उजागर हुआ है। जिसमें अंजू ने उससे बोला- मेरे डाक्यूमेंट्स लॉक कर देना, पुलिस और एजेंसियों को मत देना, वरना मैं प्रॉब्लम में आ जाऊंगी।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

अलवर के भिवाड़ी की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के घटनाक्रम के बाद पुलिस, सीआईडी, सुरक्षा एजेंसी और मीडिया अंजू के पति अरविंद से पूछताछ करने भिवाड़ी में उनके फ्लैट पहुंची, तो पहले दिन अरविंद ने बताया कि उसकी जानकारी के बिना अंजू कहीं चली गई। उसे भी एक दिन पहले ही पता लगा जब अंजू से बात हुई कि वह पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई है। इस घटना के बाद अंजू का पति अरविंद बच्चे और रिश्तेदारों के साथ अपने फ्लैट पर ताला लगाकर कहीं भाग गया। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि मां के पाकिस्तान चले जाने के बाद उनके दोनों बच्चे घबरा गए, ऐसे में पति फ्लैट के ताला लगाकर कहीं चला गया है। घटनाक्रम के अगले दिन सोसाइटी के निवासियों की इस विषय पर ही चर्चा हो रही है।

हालांकि, बताया यह जा रहा है कि अंजू के पति अरविंद के साले की पत्नी के डिलीवरी होनी है और लगातार मीडिया में आ रही कवरेज के बाद साले की पत्नी को एक सदमा लगा और उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे भिवाड़ी के निजी अस्पताल में ले जाया गया फिर वहां से  गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया।

Rajasthan News: Indian Married Women Anju in Pakistan Talked with Her Husband

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

पति अरविंद ने अंजू से फोन पर की बातचीत, ऑडियो किया लीक
पति अरविंद ने रविवार देर रात वॉटसऐप कॉल पर अंजू से बात की। अरविंद ने अंजू को कॉल लगाया तो पहले उसने उसका नाम डेबिड पुकारा। फिर पति ने कहा मैं बोल रहा हूं, तब अंजू ने बात शुरू की। लेकिन वह रुक रुककर बोल रही है, जैसे कोई पीछे से उसे गाइड कर रहा है क्या बोलना है। पति और पत्नी की एक वीडियो ऑडियो जारी हुई है, जो रविवार रात की है और यह ऑडियो अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के बाद की है। बातचीत के दौरान ऐसा महसूस होता है कि अंजू भी वहां पर दबाव में है, क्योंकि वहां की मीडिया और सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार पीछा कर रही हैं और अपने आप को असुरक्षित होने की बात कह रही है। अंजू कॉल पर कह रही है कि मीडिया में ज्यादा बयानबाजी मत करो, कहीं मुझे भारत आने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।  

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

  • व्हाट्सएप कॉल के दौरान अरविंद अंजू से पूछता है क्या हालचाल हैं, वह कहती है मैं ठीक हूं। अरविंद ने कहा खाना खा लिया, मैंने तो चिकन बनाया है। तब अंजू बोली चिकन, आज संडे है ना। 
  • अरविंद कहता है तुम्हारा भिवाड़ी आने का कब तक का प्लान है? वो कहती कि आने की तो छोड़ो, मीडिया और एजेंसियों को मेरे डॉक्यूमेंट, आईडी वगैरह कुछ मत देना। अलमारी में लॉक करके रख देना। अभी कुछ मीडिया वालों को दिया तो नहीं है ना। मीडिया को कुछ मत देना। सब को बोलना कि वह साथ लेकर गई है। मेरे घर में नहीं है। वरना  मेरे लिए प्रॉब्लम खड़ी हो जाएगी। 
  • अरविंद अंजू से पूछता है कि मीडिया में ये क्या चल रहा है? अंजू कहती है, मीडिया वालों के कॉल मेरे पास भी आ रहे हैं।  मेरे डाक्युमेंट किसी को मत देना। अलमारी में लॉक करके रख देना। मैंने बोल दिया है मीडिया वालों से मेरे घर वालों को परेशान मत करो। मेरी बात नहीं हो रही इसलिए वह परेशान हो रहे हैं। 
  • अरविंद ने जब अंजू से पूछा कि उधर कोई शादी कर रही है क्या तू? इस पर अंजू कहती है दिन में बात करूंगी, ऐसा कुछ नहीं है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इधर, जब पति को इस बात का पता चला कि अंजू वहां नसरुल्ला से शादी करने जा रही है, तो वह भावुक हो जाता है और आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह उम्मीद करता है कि उसकी पत्नी जल्दी वापस लौट आएगी। लेकिन, जब उससे पूछा गया कि पाकिस्तान से आने के बाद अंजू को क्या कबूल करोगे? तो उसने कहा कि यह फैसला मेरे बच्चों को लेना है।

Rajasthan News: Indian Married Women Anju in Pakistan Talked with Her Husband

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अंजू का परिवार बीएसएफ से जुड़ा है, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
अंजू मूल रूप से मध्य प्रदेश की है और उसका पति अरविंद उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है। अलवर के भिवाड़ी में दोनों जॉब करते हैं। अंजू का पैतृक घर बीएसएफ अकेडमी से सटे गांव डबरा ग्वालियर में है। अंजू का परिवार बीएसएफ से जुड़ा हुआ है। इसलिए खुफिया एजेंसी हरकत में आ गई हैं। बौना गांव निवासी टेलर गया प्रसाद थॉमस धर्म परिवर्तित व्यक्ति की बेटी अंजू पति और दोनों बच्चों को बिना बताए 3 दिन से पाकिस्तान में है, इसलिए खुफिया एजेंसी की उस पर खास नजर है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web