Amul milk prices : बजट के बाद अमूल दूध ने दिया ग्राहकों को झटका, प्रति लीटर 3 रुपये बढ़ाई कीमत

नई दिल्ली। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने तत्काल प्रभाव से अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली, कोलकाता और महाराष्ट्र में उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ाई गई हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बताया जा रहा है कि, जीएमसीसीएफ ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की, और कहा है कि, हम आपको सूचित कर रहे हैं कि, अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी, 2023 की रात से संशोधित की गई है।
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एक लीटर अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये हो जाएगी। अमूल गोल्ड 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। अमूल दूध के सभी वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप