अमृतपाल का तीसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग, उसका चाचा ड्रग तस्कर से खरीदी मर्सिडीज में सरेंडर करने आया, जानें क्या है मामला

पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। 
अमृतपाल का तीसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग, उसका चाचा ड्रग तस्कर से खरीदी मर्सिडीज में सरेंडर करने आया, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश अभी भी जारी है। कल से आज तक उसके पांच साथियों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगा दिया गया है। पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी फोर्स तैनात है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। चाचा अमृतपाल की मर्सिडीज में सरेंडर करने आया था, जो ड्रग तस्कर से खरीदी गई थी। उसके चाचा को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है। पुलिस ने अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

वहीं, पुलिस सूत्रों ने भास्कर को बताया कि अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी के पास 2 साल में 35 करोड़ रुपए का विदेशी फंड आया। उसके फोन से पाकिस्तान में भी बात हुई। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है। साथ ही केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने बताया कि अमृतपाल नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर फिदायीन हमलावर तैयार कर रहा था। वह आतंकियों को तैयार कर रहा था। सब कुछ ISI के इशारे पर हो रहा था। पाकिस्तान से गैरकानूनी हथियार मंगवाकर इन्हीं सेंटरों में स्टोर किया जा रहा था। जिसके जरिए ही वह आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) तैयार कर रहा था। सब कुछ अमृत संचार के नाम पर किया जा रहा था।

यह खबर भी पढ़ें: शादी के लिए अनोखा आंदोलन, सैकड़ों युवकों ने दुल्हन की तलाश में निकाला मार्च

आपको बता दे, दिल्ली में ब्रिटिश हाईकमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। ये लोग लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगा उतारे जाने का विरोध कर रहे हैं। अमृतपाल के 4 साथियों को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है। इनमें फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह और प्रधानमंत्री बाजेके शामिल है। वहीं, पंजाब रोडवेज और पनबस की बसें बुधवार को भी नहीं चलेंगी। पंजाब में मंगलवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सर्विस बंद कर दी गई है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web