Amit Shah ने कर्नाटक दौरे के दौरान कहा- कांग्रेस दिवालिया हुई, BJP से आए नेताओं के दम पर लड़ रही चुनाव 

अमित शाह ने कहा कि अभी अभी हमारी सरकार ने वोट बैंक के लालच में पड़े बगैर धर्म के आधार पर दिए गए 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को खत्म किया है। 

 
Amit Shah ने कर्नाटक दौरे के दौरान कहा- कांग्रेस दिवालिया हुई, BJP से आए नेताओं के दम पर लड़ रही चुनाव 

नई दिल्ली। अमित शाह तीन दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने बागलकोट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए  कहा कि हमारे एक दो नेताओं ने पार्टी क्या छोड़ दी और उनकी पार्टी में क्या शामिल हुए, उन्हें लगने लगा कि बहुत फायदा हो गया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आपको कोई फायदा नहीं होने वाला। शाह ने कहा कि भाजपा ने जब येदियुरप्पा जी को मुख्यमंत्री बनाया, तब जेडी का उपयोग करके कांग्रेस ने ही उन्हें पद से हटने पर मजबूर किया था। और आज वह हमारे ही पुराने नेताओं का इस्तेमाल करके चुनाव जीतना चाहती है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अमित शाह ने कहा कि अभी अभी हमारी सरकार ने वोट बैंक के लालच में पड़े बगैर धर्म के आधार पर दिए गए 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को खत्म किया है। हम मानते हैं कि धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं होना चाहिए। और मुस्लिम रिजर्वेशन हटाकर SC, ST, वोक्कालिगा और लिंगायत के रिजर्वेशन में बढ़ोतरी करने का काम भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि हमने SC में भी इंटरनल रिजर्वेशन किया है। एससी लेफ्ट के लिए 6 प्रतिशत, एससी राइट के लिए 5.5 प्रतिशत और बाकी चारों के लिए भी 5.5 प्रतिशत करके हमने सामाजिक न्याय को ठीक किया है।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

अमित शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कहते हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी पुर से आई तो मुस्लिम रिजर्वेशन फिर से आएगा। मैं पूछना चाहता हूं कि आप मुस्लिमों का 4 प्रतिशत आरक्षण वापस लाओगे तो किसका कम करोगे। वोक्कालिगा का कम करोगे या लिंगायतों का कम करोगे, दलितों, एससी, एसटी या OBC का कम करोगे। अगर चार फीसदी आरक्षण कांग्रेस बढ़ाना चाहती है तो किसी का कम करेगी ही। मैं आज इस मंच से पूछता हूं कि आप किस का कम करोगे। 

उन्होंने ने कहा कि जेडीएस को वोट देने का मतलब है कांग्रेस को वोट देना। JDS की जितनी भी सीटें आएंगीं, वो बाद में कांग्रेस में ही जाएंगी। एक ओर डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो वहीं दूसरी तरफ रिवर्स गियर का चुनाव है। मोदी जी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से ढेर सारे पैसे और योजना भेजने का काम किया है। कांग्रेस अगर जीती तो कर्नाटक का विकास रिवर्स गियर में पड़ने वाला है।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को 240 करोड़ वैक्सीन देकर देश को कोरोना से सुरक्षित करने का काम किया है जबकि कांग्रेस ने परिवारवाद की राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं किया। यह चुनाव कर्नाटक को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का चुनाव है। यह चुनाव कर्नाटक का भविष्य मोदी जी के हाथ में देने का चुनाव है। ये चुनाव राजनीतिक स्थिरता और नए कर्नाटक का चुनाव है, जो भाजपा लेकर आ सकती है। शाह बोले कि दक्षिण में किसी राज्य को PFI से सबसे ज्यादा खतरा था तो कर्नाटक को था। मोदी जी ने PFI पर बैन लगाया। अगर कांग्रेस गलती से भी आ गई तो ऑल टाइम हाई करप्शन होगा, तुष्टिकरण होगा। क्या आप चाहते हैं कि PFI से बैन हट जाए।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web