Amit Shah In Bihar: पटना में अमित शाह के निशाने पर रहे नीतीश कुमार, जानिए क्या कहा...

पटना। देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। वाल्मीकि नगर में सभा के बाद पटना के बापू सभागार पहुंचे। यहां पर भी शाह के निशाने पर नीतीश और लालू यादव रहे। बापू सभागार में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह और किसान मजदूर समागम को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि स्वामी सहजानंद ने बिहार में कर्मभूमि बनाकर अंग्रेजों के खिलाफ किसान मजदूर आंदोलन खड़ा किया। अपनी ही जाति के जमींदारी प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इस समय स्वामी सहजानंद जी का बिहार गर्त में जा रहा है। इसे हमें बाहर निकालना है। नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि चारा चोर के साथ नीतीश बैठ गए। इससे किसानों का भला होगा क्या, आप बताइए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
उन्होंने आगे कहा कि कुछ पत्रकार बताते हैं कि नीतीश और लालू में समझौता हुआ है कि उनके बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे। वो तो पहले से ही मुख्यमंत्री हैं। हर तीन साल पर नीतीश को प्रधानमंत्री का सपना आता है। जब वादा किया है मुख्यमंत्री बनना है तो जनता को क्यों नहीं बताते, तारीख बताएं। लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे। सबको पता है कि वे लालू को भी धोखा देंगे। अमित शाह ने यह भी कहा कि लालू के बेटे कह रहे थे कि बिहार को यूरिया नहीं दिया गया है, जबकि मोदी सरकार ने डेढ़ गुना यूरिया भेजा है।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
मोदी बिहार में विकास के कार्य कर रहे हैं, नीतीश उसमें अड़गा लगा रहे हैं। एक बार यहां एनडीए की सरकार बना दीजिए, सब कुछ ठीक हो जाएगा। 2024 लोकसभा में भाजपा को प्रचंड बहुत दें। नीतीश ने एक बार नहीं दो बार धोखा दिया है। मैंने जीवन में झूठ बोलकर पाला बदलने वाला ऐसा नेता नहीं देखा। हमने तय किया है कि भाजपा के सभी दरवाजे नीतीश के लिए बंद हो गए हैं। बिहार की जनता से अपील करने आया हूं। डबल डेकर की सरकार बना कर दीजिए। ऊपर नरेंद्र मोदी हैं ही, यहां भी बीजेपी दीजिए।
बापू सभागार में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, विपक्षी एकता मरा हुआ घोड़ा है कितना चाबुक मारोगे, दौड़ेगा नहीं। उन्होंने कहा कि लालू यादव आरएसएस और गोवालकर के बारे में वो झूठ बोल रहे हैं। याद रखें, अभी एक दर्जन केस ठोके हैं और दर्जनों केस ठोकेंगे। नीतीश कुमार याद रखें, जब से बीजेपी का साथ छोड़ा है अतिपिछड़ों और लवकुश आपके साथ नहीं है। आपको जब छोड़ा था 2 पर सिमट गए थे, इस बार जीरो पर आउट करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...
वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग कहते कि अमित शाह जाते हैं तो दंगा होते हैं। मैं कहता हूं, नीतीश कुमार जाते हैं तो पीएफआई और बंग्लादेशी आते हैं। बापू सभागार में कार्यक्रम के बाद अमित शाह हरमंदिर तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे। प्रबंधक कमेटी ने उनका स्वागत किया। तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारे गूंजे। इसके बाद पटना के लिए निकल गए। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव मौजूद रहे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप