अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिली, डॉक्यूमेंट लेकर बोले- सिटीजनशिप और दिल दोनों हिन्दुस्तानी

 
akshay kumar

अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी। एक्टर ने डॉक्यूमेंट की फोटो भी शेयर की है। भारत की नागरिकता वापस पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। लंबे वक्त से खिलाड़ी कुमार कनाडा की नागरिकता को लेकर ट्रोल हो रहे थे। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कनाडा कुमार तक बुलाते थे।

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को बड़ी न्यूज दी है। उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। खिलाड़ी कुमार को भारत का पासपोर्ट मिला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे. जय हिंद. अक्षय के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी। फिर से भारत की नागरिकता पाकर एक्टर काफी खुश हैं। फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर को बधाई दे रहे हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

अक्षय को मिली इंडियन सिटीजनशिप
जानकारी के मुताबिक, काफी समय से अक्षय कुमार भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं थी। इसलिए एक्टर को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थी। सोशल मीडिया पर अक्षय को लोग कनाडा कुमार का टैग देते थे। एक्टर को ट्रोल करते हुए लोग उनकी फिल्मों पर निशाना साधते थे। लोग कहते थे- आप इंडिया में काम करते हैं। यहां आपकी कमाई होती है। लेकिन भारत की नागरिकता आपके पास नहीं है। आप दूसरे देश की नागरिकता रखते हैं। नागरिकता विवाद पर कई दफा एक्टर ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनका दिल हिंदुस्तानी है।

कई मीडिया इंटरव्यूज में अक्षय ने कनाडा की सिटीजनशिप को लेकर हुई ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया था। आज तक को ही दिए पुराने एक इंटरव्यू में खिलाड़ी कुमार ने कहा था- "भारत मेरे लिए सबकुछ है। मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है। और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है। मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं। वह किसी भी बारे में कुछ नहीं जानते। बस बातें बनाते हैं। सबसे ज्यादा मुझे यह खराब लगता है जब लोग मुझे कैनेडियन कुमार कहकर बुलाते हैं।"

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कैसे अक्षय को मिली थी कनाडा की सिटीजनशिप?
एक्टर ने बताया था 1990-2000 के दशक में उनकी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही थीं। उनकी लगातार 15 मूवीज पिटी थीं। खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजह से अक्षय ने कनाडा जाकर काम करना शुरू किया और वहां की नागरिकता के लिए अप्लाई किया था। इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था- "मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करते रहना है। मैं कनाडा काम करने के लिए गया था। मेरा एक दोस्त कनाडा में था। उसने मुझे कहा कि यहां आ जा और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया।

मेरे पास केवल दो फिल्में बची थीं  जो रिलीज होनी बाकी थीं। यह मेरी खुशकिस्मती थी कि दोनों ही बची हुई फिल्में मेरी सुपरहिट हो गईं। मेरे दोस्त ने कहा कि अब तू वापस चला जा। दोबारा काम शुरू कर। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और उसके बाद से मैं नहीं रुका। काम करता चला गया। मैंने कभी सोचा भी नहीं कि मुझे यह पासपोर्ट बदलवा लेना चाहिए।" 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ओएमजी 2 की बढ़िया कमाई
वर्कफ्रंट पर अक्षय की हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने 4 दिनों में 55 करोड़ का कलेक्शन किया है। ओएमजी 2 को सनी देओल की गदर 2 से टक्कर मिल रही है। अक्षय की मूवी को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है जिसका मूवी के कलेक्शन पर असर साफ दिखता है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। एक्टर की अपकमिंग फिल्मो में हेरा फेरी 3, बड़े मियां छोटे मियां, द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू, Soorarai Pottru की हिंदी रीमेक शामिल हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web