A.K. Antony ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा" के साथ एक नए राहुल का हुआ जन्म, विपक्ष के लिए बन सकते हैं खतरा
ए. के. एंटनी ने पार्टी के एक समारोह में यह बात कही और कहा कि राहुल की यह यात्रा अनूठी है।

नई दिल्ली। दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि, कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के साथ एक नए राहुल का भी जन्म हुआ हैं जो कि विपक्ष के लिए खतरा बन सकते हैं। आपको बता दें कि, ए. के. एंटनी ने पार्टी के एक समारोह में यह बात कही और कहा कि राहुल की यह यात्रा अनूठी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इसके आगे एंटनी ने कहा कि, यात्रा के करीब आने के साथ मैं एक नए राहुल को देख रहा हूं, जब मौजूदा बीजेपी सरकार को आगामी लोकसभा चुनावों में पैकिंग के लिए भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, एंटनी ने यहां तक कह कि, यात्रा के लिए कांग्रेस का उद्देश्य लोकतांत्रिक ताकतों का एकीकरण था ना कि राजनीतिकरण।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप