Air India: एयर इंडिया की चेतावनी, इमेज खराब न करें कर्मचारी, जानिए क्यों...

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपने क्रू मेंबर्स से कहा कि काम के दौरान हमें एथिक्स का ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि ऐसा कोई काम जो काम टाटा ग्रुप के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ हो और एमेज खराब करने वाला हो तो तत्काल डिसिप्लीनरी एक्शन होगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एअरलाइन ने यह निर्देश हाल ही में दिल्ली एअरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान पायलट के पास से दो आईफोन 14 मिलने के बाद जारी किए हैं। आईफोन 14 पर पायलट से कस्टम्स ने 2.5 लाख रुपए कस्टम ड्यूटी वसूली थी। फिलहाल इस विषय पर एअर इंडिया की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान
एअरलाइन ने निर्देश में कहा कि हमें खबर मिली है कि क्रू मेंबर्स दूसरे देश से भारत आते बड़ी मात्रा में सामान खरीदकर ला रहे हैं, जो कस्टम रेगुलेशन के खिलाफ है। कंपनी ने कहा कि क्रू मेंबर्स एअरलाइन के एंबेसडर होते हैं। उन्हें नैतिकता के साथ काम करना होगा। बता दें कि एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए मई 2022 में टाटा कोड ऑफ कंडक्ट जारी किया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप