ऑल पार्टी मीटिंग के बाद दिग्विजय ने कहा, EVM स्टैंडअलोन मशीन नहीं, नाम चिह्न इंटरनेट से डलता है, जानें पूरा मामला...

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित घर हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, देश के सभी विपक्षी दल EVM से चुनाव कराने के खिलाफ हैं। इस मशीन में कई खामियां हैं। चुनाव आयोग पहले कहता था, यह स्टैंडअलोन मशीन है, लेकिन अब वे मानते हैं कि यह स्टैंडअलोन मशीन नहीं है, क्योंकि इसमें उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह इंटरनेट से डाला जाता है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दिग्विजय ने EVM की चिप पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, पहले चुनाव आयोग दावा करता था कि EVM में यूज किए जाने वाली चिप को एक बार ही प्रोग्राम किया जा सकता है, इसका दोबारा यूज नहीं किया जा सकता है। लेकिन अब आयोग ने यह कबूल किया कि EVM की चिप मल्टी प्रोग्रामेबल हैं। रिमोट EVM को लेकर चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें लगभग सभी विपक्षी दलों ने EVM से चुनाव कराने पर असहमति जताई थी। आयोग प्रेजेंटेशन देना चाहता था, लेकिन विपक्षी दलों ने यह कहकर देखने से मना कर दिया था कि देश में EVM को लेकर संदेह है। चुनाव आयोग को हमारा संदेह दूर करना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें: Video: शख्स मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर दिखा रहा था दिलेरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि...
कांग्रेस ने प्रस्ताव में कहा, 14 से अधिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, कई प्रतिष्ठित एक्टिविस्ट्स और कंप्यूटर साइंटिस्ट ने इलेक्शन कमीशन को EVM की प्रभावशीलता पर चिंता जताई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पार्टी ने कहा कि जब वोटर्स का चुनावी प्रक्रिया और निष्पक्षता खासकर EVM से भरोसा उठ जाता है, तो हमारा लोकतंत्र अंदर से खोखला हो जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
आपको बता दे, कुछ दिन पहले कांग्रेस ने EVM पर सवाल उठाए थे। पार्टी की तरफ से कहा गया था कि EVM को लेकर समान विचारधारा वाले दलों के साथ सहमति बनाई जाएगी। इसके बाद अगर आयोग ने इस विषय पर जवाब नहीं दिया तो वह कोर्ट जाएगी। कांग्रेस ने ये बातें फरवरी में पार्टी के महाअधिवेशन में पारित राजनीतिक मामले के प्रस्ताव में कही थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप