AAP ने दिया विपक्षी एकता को बड़ा झटका, दे डाली बहिष्कार की धमकी; क्या है केजरीवाल की शर्त

पटना में विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने एक शर्त रखते हुए बहिष्कार की धमकी दे डाली है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि कल तक कांग्रेस ने समर्थन का ऐलान नहीं किया तो बहिष्कार करेंगे।
नई दिल्ली। पटना में विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने एक शर्त रखते हुए बहिष्कार की धमकी दे डाली है। सबसे पहले अध्यादेश पर चर्चा चाहने वाली 'आप' ने कहा है कि यदि कल तक कांग्रेस पार्टी ने अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन का ऐलान नहीं किया तो वह बैठक का बहिष्कार कर देगी। 'आप' के सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अपना रुख विपक्षी दलों के सामने साफ कर दिया है। यदि कांग्रेस ने राज्यसभा में अध्यादेश पर समर्थन करने का आश्वासन नहीं दिया तो विपक्ष की बैठक से वॉकआउट किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विपक्ष की बैठक में अध्यादेश मुद्दा नहीं है, बल्कि बीजेपी को हराने पर चर्चा होगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इससे पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं को लेटर लिखकर यह मांग रखी थी कि बैठक में सबसे पहले दिल्ली को लेकर लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश पर चर्चा हो। मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने यह भी कहा था कि पटना की बैठक में सभी दलों को कांग्रेस से रुख स्पष्ट करने को कहना चाहिए। केजरीवाल अध्यादेश को कानूनी रूप देने के लिए मॉनसून सत्र में संभावित बिल को राज्यसभा में रोकना चाहते हैं। इसके लिए वह तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करके समर्थन जुटा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
केजरीवाल ने मई के अंत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात का समय मांगा था। हालांकि, कांग्रेस ने अब तक ना तो उन्हें मुलाकात का समय दिया है और ना ही अध्यादेश पर अपना आधिकारिक रुख जाहिर किया है। हालांकि, दिल्ली, पंजाब, गुजरात से गोवा तक कई राज्यों के कांग्रेस नेता सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि 'आप' का साथ ना दिया जाए।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
अध्यादेश को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल बता चुके हैं केजरीवाल
दिल्ली सरकार को अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिली जीत की खुशी केंद्र सरकार के उस अध्यादेश से छिन गई जिसने सर्वोच्च अदालत के फैसले को निष्प्रभावी कर दिया। 'आप' सरकार इसे अपने लिए नाक की लड़ाई बना चुकी है। केजरीवाल ने कहा है कि वह राज्यसभा में बिल का रास्ता रोक देंगे। उन्होंने इसे लोकसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल बताते हुए कहा है कि यदि बिल को पास होने से रोक लिया गया तो देश में संदेश जाएगा कि विपक्ष एकजुट है और बीजेपी अब नहीं जीत पाएगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप