लोगों को HAL का नाम लेकर भड़काने की साजिश रची गई, पर हमने साबित किया; ऐसा क्यों बोले पीएम नरेंद्र मोदी

 
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक तरफ हथिय़ारों के निर्माण में अपनी सरकार के योगदान का जिक्र किया तो वहीं विपक्षियों पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का नाम लेकर हम पर निशाना साधा।

 

बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में सरकारी हथियार कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यहां प्रचंड, रुद्र और ध्रुव जैसे लड़ाकू विमान तैयार किए जाएंगे, जो आसमान में दुश्मन को कड़ी टक्कर देंगे। 615 एकड़ में बनी इस फैक्ट्री में शुरुआती दिनों में 30 हेलिकॉप्टर बनेंगे, जिनकी संख्या बाद में बढ़कर 60 से 90 तक की जाएगी। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यहां तैयार होने हैं, जिनकी उपयोगिता काफी बढ़ गई। थल सेना से लेकर वायुसेना तक ने शुरुआती ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिए हैं और उन हेलिकॉप्टरों को यहीं तैयार किया जाएगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक तरफ हथिय़ारों के निर्माण में अपनी सरकार के योगदान का जिक्र किया तो वहीं विपक्षियों पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का नाम लेकर हम पर निशाना साधा गया, लेकिन अब साबित हो गया कि हमने किस तरह से इस कंपनी को आगे बढ़ाया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते 8 सालों में एक तरफ हमने सरकारी डिफेंस कंपनियों को ताकतवर बनाया तो वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर के लिए भी दरवाजे खोले। इससे कितना लाभ हुआ, इसे हम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में देख सकते हैं। मैं यहां कुछ साल पहले की बातें याद दिलाना चाहूंगा, जिस पर मीडिया वालों का जरूर ध्यान जाएगा।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ' यही एचएएल है, जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए। यही एचएएल है, जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिश रची गई और उन्हें उकसाया गया। संसद के कई घंटे बर्बाद कर दिए गए। लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों न हो और कितनी ही बार बोला जाता हो, एक न एक दिन उसकी सच के सामने हार होती ही है।' प्रचंड और ध्रुव जैसे हेलिकॉप्टर 600 किलोमीटर तक उड़ान भर सकते हैं। इसके अलावा इनकी गति भी करीब 300 किमी प्रति घंटा है। सियाचीन जैसे ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर एलओसी और एलएसी जैसे सीमांत इलाकों में इनके जरिए दुश्मन पर नजर रखना और उनका मुकाबला करना आसान हो सकेगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web