अपराधियों को योगी की वार्निंग, कहा- एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ा तो दूसरे चौराहे पर गोली खाएगा

 
yogi aadityanath

कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अगर किसी चौराहे पर किसी ने बहन-बेटी को छेड़ा तो दूसरे चौराहे पर गोली खाएगा। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा।

 

कानपुर। कानपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहन-बेटियों को छेड़ने की हिम्मत अब कोई नहीं कर सकता। इस चौराहे पर बदमाशी की तो सीसी कैमरे उसकी फोटो कैद कर लेंगे। अगले चौराहे पर पुलिस ढेर कर देगी। सीएम योगी ने कहा कि बहन-बेटी को छेड़ने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता। एक चौराहे पर छेड़छाड़ कि तो दूसरे पर गोली खाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में गुंडे बदमाशों की खैर नहीं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सीएम योगी ने कहा- कानपुर भारत के रक्षा क्षेत्र की मजबूती का आधार बन रहा है। देश का दूसरा सबसे बड़ा डिफेंस कारीडोर कानपुर को बना रहे हैं। कानपुर-झांसी के बीच औद्योगिक विकास को देश का सबसे बड़ा लैंड बैंक बना रहे हैं।  इसके लिए 8000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। कानपुर में गंगा काफी साफ हो गईं, यहां सबसे प्रदूषित जल होता था। जाजमऊ में एक भी जलीय जीव नहीं बचा था, अब धारा में जलीय जीवन है। कानपुर का गंगा सफाई का माडल प्रयागराज में लागू किया जा रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही मेट्रो के दूसरे-तीसरे फेज का पीएम उद्घाटन करेंगे। कानपुर की रिंगरोड बन रही है, यहां स्कूल कालेज अस्पताल खोलिये।  रिंग रोड पर भू माफियाओं को एक इंच जमीन नहीं लेने देंगे। इस प्रोजेक्ट की निगरानी सीएम आफिस कर रहा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web