जब राहगीर को आया हार्ट अटैक, लेडी पुलिस ने CPR दे लौटाई सांस; देखे वीडियो वायरल

 
lady police gave cpr

ग्वालियर में एक राहगीर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। सड़क पर यातायात संभाल रही लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पराशर ने आनन-फानन में राहगीर को सीपीआर (CPR) दिया। सीपीआर देने के बाद राहगीर की जान बच गई।

 

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक राहगीर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। सड़क पर यातायात संभाल रही लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पराशर ने आनन-फानन में राहगीर को सीपीआर (CPR) दिया। सीपीआर देने के बाद राहगीर की जान बच गई और उसकी सांसें वापस लौट आईं। सीपीआर एक ऐसी मेडिकल तकनीक है जिससे हार्ट अटैक के बाद लोगों की जान बचाई जा सकती है। लेडी सब इंस्पेक्टर ने राहगीर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। लेडी पुलिस का सीपीआर देने का वीडिया सामने आया है। वीडियो देख लोग सोनम पराशर की तारीफ कर रहे हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

राहगीर को अचानक आया हार्ट अटैक
ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सोनम पराशर मुख्य मार्ग पर हेलमेट चेकिंग में लगी थीं। अचानक उनकी निगाह सड़क किनारे तड़पते एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर पड़ी। लोग तो शराबी समझकर निकलते जा रहे थे लेकिन सोनम समझ गईं कि इन्हें हार्ट अटैक आया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सीपीआर देना किया शुरू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनम ने वहां मौजूद बाकी पुलिस वालों से एम्बुलेंस बुलाने को कहा और उन्होंने तत्काल सीपीआर देना शुरू किया। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि लेडी पुलिस ने राहगीर को तबतक सीपीआर दिया जबतक उनकी सांसें वापस नहीं आ गईं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अस्पताल में कराया भर्ती
एंबुलेंस आने के बाद राहगीर को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अगर मरीज को तत्काल सीपीआर नहीं दिया जाता तो उसकी जान बचा पाना मुश्किल हो जाता।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

लेडी पुलिस सोनम पराशर द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है। बीजेपी के राज्य मीडिया प्रभारी ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा- पुलिस वाली इस बेटी को प्रणाम...ग्वालियर में एक व्यक्ति को राह चलते हार्ट अटैक आ गया। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर द्वारा CPR देकर उनकी जान बचाई गई। कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने सोनम के व्यवहार की प्रशंसा करते हुए लिखा बेटी तो बेटी ही होती है। बेटियां जान बचाने के लिए जान झोंक देती हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web