West Bengal: नंदीग्राम में सहकारी समिति के चुनाव में BJP की बड़ी जीत, 12 सीटों में से मात्र एक सीट जीत पाई TMC
नंदीग्राम शुरू से तृणमूल का मजबूत गढ़ रहा है, लेकिन 2021 में ममता बनर्जी यहां अपनी सीट हार गई थीं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने नंदीग्राम में सहकारी समिति के चुनाव में 12 में से 11 सीटों पर कब्जा किया है। भेकुटिया समंवय कृषि समिति के चुनाव में तृणमूल सिर्फ एक सीट बचा पाई। नंदीग्राम शुरू से तृणमूल का मजबूत गढ़ रहा है, लेकिन 2021 में ममता बनर्जी यहां अपनी सीट हार गई थीं। BJP की यह जीत तृणमूल के लिए बड़ा झटका है। शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से विधायक हैं। पहली बार 2016 में वे यहां से विधायक बने थे। तब वे तृणमूल में थे। 2021 के विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले उन्होंने तृणमूल छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली। इस चुनाव में शुभेंदु ने ममता को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परम्परा: यहां सिर्फ जिंदा ही नहीं बल्कि मर चुके लोगों की भी की जाती है शादी
आपको बता दे नंदीग्राम सहकारी समिति के चुनावों में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगाया। बीजेपी ने कहा कि तृणमूल ने वोटिंग प्रक्रिया में दखल देने के लिए बाहर से लोग बुलाए। वहीं, न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कुछ महिलाओं ने तृणमूल के एक पंचायत समिति सदस्य के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसकी शर्ट फाड़ दी। उसे पुलिस ने रेस्क्यू किया। तो वही ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव तो जीत गईं, लेकिन नंदीग्राम सीट TMC के हाथ से निकल गई। बीजेपी नेता सहकारी समिति चुनाव में अपनी जीत को ऐसे प्रदर्शित कर रहे हैं कि ममता बनर्जी बंगाल में अपने मजबूत गढ़ों पर पकड़ खो रही हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप