Weather Update: इन राज्यों में अगले 2 दिन छाएगा बहुत घना कोहरा, मौसम विभाग की चेतावनी

 
imd weather update

IMD Weather Update, Forecast, Mausam: पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान नॉर्मल के पास ही 7-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

नई दिल्ली। IMD Weather Update: उत्तर भारत में कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा पड़ा रहा है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी घट गई है। इसके चलते कई सड़क हादसे भी हो रहे हैं। उधर, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने की वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे में घने से बहुत घना कोहरा छाने वाला है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान नॉर्मल के पास ही 7-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा और नॉर्थवेस्ट राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनी रही। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में भी घना कोहरा देखा गया।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अगले तीन दिनों में घना कोहरा रहेगा। इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में भी दो से तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सर्दी पर राहत देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि नॉर्थवेस्ट इंडिया में अगले चार से पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। गुजरात में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक मिनिमम टेम्प्रेचर में कमी आ सकती है। वहीं, सेंट्रल इंडिया और महाराष्ट्र के क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक दो से चार डिग्री सेल्सियस न्यूतनम तापमान में गिरवाट दर्ज की जाएगी। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति बनने वाली है। इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं के चलने की भी संभावनाएं हैं। पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक दिन के समय तेज ठंडक बनी रह सकती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web