Weather Update: इन राज्यों में 'मैंडूस' से भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद, जानें मौसम का अपडेट

 
rains

Mausam Ka Haal: मौसम विभाग की मानें तो आज तमिलनाडु के समुद्र के किनारे वाले जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए यहां के कुछ शहरों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है। यहां पढ़िए आज के मौसम का अपडेट।

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' बना हुआ है। जिसके चलते आज, 9 दिसंबर को तमिलनाडु के समुद्र के किनारे वाले जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659 

इस तूफान के 9 दिसंबर को चेन्नई तट से टकराने की आशंका है। इससे तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में यह तूफान विकराल रूप ले सकता है। भारी बारिश और चक्रवात के अलर्ट को देखते हुए आज चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस बारिश का असर दो दिनों तक दिखाई देगा। 9 और 10 दिसंबर के बीच तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के अधिकतर स्थानों और रायलसीमा में हल्की से मध्यम वर्षा तथा छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, कोहरा भी देखने को मिल सकता है। अगर बात प्रदूषण की करें तो दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर कल शाम 5 बजे के करीब AQI 300 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आता है। बीते दिन की तुलना में हवा की क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, सुबह के वक्त कोहरा रहेगा। दिन में आसमान साफ रहेगा। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिलेगा। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर -0.0 4.0
अहमदाबाद 16.0 30.0
भोपाल 9.0 25.0
चंडीगढ़ 8.0 26.0
देहरादून 10.0 25.0
जयपुर 11.0 26.0
शिमला 7.0 19.0
मुंबई 22.0 33.0
जम्मू 8.0 20.0
लेह -8.0 5.0
पटना 11.0 25.0

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इन राज्यों में बर्फबारी
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बर्फबारी संभव है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web