Video : 'आज चारों मरेंगे' कहते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार में दौड़ाई गाड़ी, हादसे में मौत

 
accident

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में जान गवाने वाले लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार के अंदर जो बातचीत हो रही है उसमें चारों युवक आपस में बात करते हुए कह रहे हैं कि आज चारों मरेंगे।

 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को पूर्वांचल एक्स्प्रेस पर एक बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में बिहार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। BMW और कंटेनर में हुई जोरदार भिड़ंत की वजह से यह हादसा हुआ था। अब इस हादसे जुड़ा अल लाइव वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने पर यह साफ पता चल रहा है कि बीएमडबल्यू कार की रफ्तार 230 किमी प्रति घंटे तक चली गई थी।

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

वीडियो फेसबुक लाइव का है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो फेसबुक लाइव का है। इस वीडियो में आवाज आ रही है की आज चारों मरेंगे और कुछ देर में कंटेनर से भिड़ंत में चारों युवकों की मौत हो जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे से बढ़ते बढ़ते 138 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती है।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

एक्सीडेंट से पहले खत्म हुआ वीडियो 
फेसबुक पर जो वीडियो लाइव किया गया था वो एक्सीडेंट होने से पहले ही खत्म हो गया। लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो से यह साफ साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंटेनर के साथ हुई यह भिड़ंत कितनी जबरदस्त हुई होगी। इस हादसे में मृत दो लोग औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे। एक और व्यक्ति डेहरी अनसोन के रहने वाले थे।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

कार में हुई बातचीत 
इंटरनेट पर कार के अंदर से जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें चारों युवक आपस में बात करते हुए कह रहे हैं कि आज चारों मरेंगे, स्पीड आ रहा है न, 290 होना चाहिए। इस वीडियो में एक युवक कहता है कि सीट बेल्ट लगा लो, फुल रास्ता सीधा है, 50 हजार रुपया सर्विसिंग में इसीलिए लगाएं हैं कि स्पीड नहीं दे, कान गरम कर दे रहा, ब्रेक मत लेना। 300 होना चाहिए डॉक्टर। छोड़ो मत, छोड़ेगा तो चढ़ेगा नहीं। कार के अंदर बैठे युवकों के बीच यह बातें होती है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

कार के उड़े परखच्चे
हादसे के संबंध में बताया गया था कि यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कार सवार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र होने की वजह से मौके पर काफी देर तक ट्राफिक बाधित रही। जिसे बाद में पुलिस ने सड़क से हटाया था।


यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

कंटेनर से भागते दिखे लोग 
इस सड़क हादसे के बाद कंटेनर से तीन लोग कूदकर हलियापुर की ओर पैदल भागते देखे गए। दुर्घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना स्थल की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web