VIDEO: लोगों के घर Pizza पहुंचा रहा Robot, इस कंपनी ने किया ट्रायल, वायरल हो रहा वीडियो

नई दिल्ली। इंटरनेट और स्मार्टफोन ने हमारी लाइफ में कितने ही बदलाव किए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग और फुड ऑर्डर करना इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। किसने सोचा था कि जिन मेलों के लिए लोग त्योहारों का इ्ंतजार करते थे, वो शहर से वर्चुअल दुनिया में पहुंच जाएंगे। ऐसा ही कुछ अब ऑनलाइन फुड ऑर्डर करने का एक्सपीरियंस है।
जब भी आपका कुछ खाने का मन हुआ आपने ऑर्डर कर दिया। कुछ वक्त में खाना आपके घर या ऑफिस पहुंच जाता है। इस प्रक्रिया में अब रोबोटिक्स तड़का लग रहा है। क्या हो अगर आप किसी दिन Pizza ऑर्डर करें और आपके घर डिलीवरी करने एक रोबोट पहुंचे।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
पिज्जा हट ने किया ट्रायल
ये सब कल्पना नहीं है, बल्कि हकीकत बन चुका है। Pizza Hut ने कनाडा में इसका ट्रायल किया है। इसके लिए Pizza Hut ने Serve Robotics के साथ पार्टनरशिप की थी।
इस पार्टनरशिप के तहत दो हफ्तों का ट्रायल डोर-टू-डोर डिलीवरी के लिए शुरू किया गया था। इसमें रोबोट्स का इस्तेमाल किया गया। ये पायलट प्रोजेक्ट वैंकूवर (Vancouver) शहर में किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे दूसरे शहरों में भी किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्यमय तरीके से हो गए गायब
Met the @ServeRobotics x @PizzaHutCanada pizza delivery robot tonight pic.twitter.com/oLhVCJkCBY
— James Matthews (@jimmermatthews) September 28, 2022
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
कैसे काम करती है ये सर्विस?
ट्रायल के दौरान कंज्यूमर्स Pizza Hut मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके फुड ऑर्डर (रोबोट डिलीवरी के लिए) कर सकते थे। रोबोट की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए भी यूजर्स को इस ऐप का इस्तेमाल करना था।
यूजर्स को एक यूनिक पिन दिया जाता है, जिसकी मदद से वे रोबोट से ऑर्डर रिसीव कर पाते हैं। कुल मिलकार ये प्रॉसेस उसी तरह से काम करता है, जैसे कोई सामान्य इंसान आपका ऑर्डर लेकर पहुंचेगा। सिर्फ यहां किसी इंसान की जगह एक रोबोट आपका ऑर्डर लेकर आएगा।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
क्या है कंपनी का कहना?
Serve Robotics के CEO अली कशानी ने बताया, 'ये हमारे डिलीवरी प्लेटफॉर्म को एक्सपैंड करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।' वहीं पिज्जा हट कनाडा के ऑपरेशन डायरेक्टर ने कहा, 'कनाडा में डिलीवरी टेक्नोलॉजी के भविष्य की दिशा में यह एक उत्साहपूर्ण कदम है।' आसानी भाषा में कहें तो अब हम स्मार्टफोन और इंटरनेट से रोबोट्स की दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: भूल से महिला के खाते में पहुंचे 70 लाख डॉलर और फिर...
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
अगले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट डिलीवरी का पूरा एक्सपीरियंस बदल जाएगा। तब आपका सामान को शख्स नहीं बल्कि एक रोबोट लेकर आपके घर आएगा। इन सब में कितना वक्त लगेगा ये तो साफ नहीं है, लेकिन इसकी शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में ये सब हमारी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा होगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप