VIDEO: तिहाड़ जेल में मसाज कराते दिखे मंत्री सत्येंद्र जैन, केजरीवाल सरकार पर हमलावर हुई BJP

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें सत्येंद्र जैन मसाज कराते नजर आ रहे हैं। जेल के सेल में लगे CCTV में सत्येंद्र जैन की मसाज की तस्वीरें कैद हैं। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन की फुट मसाज कर रहा है। फुटेज से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन जेल में ऐश की जिंदगी जी रहे हैं। ED ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वीडियो में देखा जा सकता है कि तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को कैसे VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। मंत्री जी आराम से लेटे हुए हैं और एक शख्स उनके पैर की मालिश कर रहा है। इसके बाद उसके सिर में मसाज की जा रही है, जबकि जैन कुछ कागजों को पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे एक नहीं सत्येंद्र के कई वीडियो सामने आये हैं। हालांकि, तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो पुराना है। जेल प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों और जेल कर्मचारियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर दी है।
#WATCH जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए CCTV वीडियो सामने आई है। pic.twitter.com/X6qSAo45eU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
भाजपा ने साधा निशाना
तिहाड़ जेल के वीडियो सामने आने के बाद भाजपा केजरीवाल सरकार पर एक बार फिर हमलावर हो गई है। BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लघंन किया है और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
30 मई को ED ने जैन को किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप