VIDEO: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत, CM ने दिये जांच के आदेश

दरअसल केदारनाथ धाम में लगे कोहरे के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। 
 
VIDEO: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत, CM ने दिये जांच के आदेश

केदारनाथ। उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। केदारनाथ जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से पायलट समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। बता दें कि दो दिन बाद पीएम मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ में दौरे पर जाएंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में पायलट समेत सात तीर्थयात्री बैठे थे और हादसे में सभी की मौत हो गई। घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है। दरअसल केदारनाथ धाम में लगे कोहरे के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। घटना के बाद हेलिकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया। घाटी में हो रही तेज बारिश के बीच घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है।


श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा था हेलीकॉप्टर-
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ से 2 किमी पहले आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, उसी वक्त ये हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में दो पायलट सहित सात लोग सवार थे। सबकी मौत हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश- 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


इस हादसे के बाद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक प्रकट किया है। सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये हादसा काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हम लोग राज्य सरकार से संपर्क में हैं और लगातार राहत-बचाव के काम पर नजरें बनाये हुए हैं।


Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web