VIDEO: कॉलेज में लड़कों ने बुर्का पहनकर किया डांस, प्रबंधन ने चारों स्टूडेंट को कर दिया सस्पेंड

नई दिल्ली। मंगलुरु के वामनजूर के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के इवेंट में 4 स्टूडेंट्स ने बुर्का पहनकर डांस किया। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज ने एक्शन लेते हुए चारों स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है। कॉलेज मैनेजमेंट का दावा है कि मंच पर चढ़कर डांस करने वाले स्टूडेंट्स मुस्लिम समुदाय के ही हैं। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसकी जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दरअसल, मंगलुरु के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट एसोसिएशन का एक इवेंट चल रहा था। इसमें बॉलीवुड सॉन्ग्स पर डांस परफॉर्मेंस चल रहे थे। अचानक 4 लड़कों का ग्रुप स्टेज पर बुर्का पहनकर आता है। वे दबंग 2 के फेविकोल सॉन्ग पर डांस करने लगते हैं। इसी डांस की क्लिप वायरल हो गई है।
Students of St Joseph Engineering College,Mangaluru suspended for dancing in burqa to Bollywood song at informal event of students association
— ANI (@ANI) December 9, 2022
Principal says"It wasn't part of approved program. College don't support activities that may harm harmony b/w communities"
(Viral Video) pic.twitter.com/b0zE1ABXfv
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
St.Joseph Engineering College, #Mangaluru @SJEC_Mangaluru has suspended students who danced in #Burqa on a Bollywood song. College says students from muslim community itself barged on stage during an event,enquiry hs been ordered. This Dance was not part of approved program. pic.twitter.com/incilomjUf
— Yasir Mushtaq (@path2shah) December 8, 2022
सेंट जोसफ इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, स्टूडेंट एसोसिएशन के अनौपचारिक इवेंट के दौरान किए गए डांस की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये डांस मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने ही किया था। कॉलेज ऐसे किसी भी काम को सपोर्ट नहीं करता है, जो समुदायों के बीच सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाए और ये बात कैम्पस का हर शख्स अच्छे से जानता है। यह तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। इसलिए डांस करने वाले छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप