VIDEO: दूधसागर वाटरफॉल का केबल ब्रिज टूटा, फंसे हुए 40 टूरिस्ट का किया गया रेस्क्यू

गोवा-कर्नाटक सीमा पर बना सुरम्य दूधसागर वाटरफॉल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स को आकर्षित करता है।
 
VIDEO: दूधसागर वाटरफॉल का केबल ब्रिज टूटा, फंसे हुए 40 टूरिस्ट का किया गया रेस्क्यू

पणजी। गोवा में दूधसागर जलप्रपात के पास बना एक छोटा पुल भारी बारिश के कारण टूट गया। बारिश के चलते मंडोवी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिससे वहां 40 टूरिस्ट फंस गए थ, लेकिन वहां मौजूद लाइफगार्ड जवानों ने उन्हें बचा लिया। घटना शुक्रवार शाम की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रेस्क्यू करने वाले लाइफगार्ड्स की भी सराहना की।


यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

गोवा-कर्नाटक सीमा पर बना सुरम्य दूधसागर वाटरफॉल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स को आकर्षित करता है। मानसून के मौसम की शुरुआत में इसकी यात्रा रोक दी गई थी, लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। पिछले कई दिनों से गोवा में भारी बारिश हो रही है। हालांकि दूधसागर पर तैनात दृष्टि लाइफगार्ड्स की ओर से चेतावनी जारी की गई है। दृष्टि मरीन ने लोगों को भारी बारिश और बढ़ते जल स्तर के कारण अगले कुछ दिनों तक दूधसागर झरने की तरफ न जाने के लिए सतर्क किया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

 

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web