VIDEO: MCD चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर नाराज हुए AAP नेता, टावर पर चढ़कर दी सुसाइड की धमकी

आम आदमी पार्टी ने दो चरणों में 250 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। 
 
VIDEO: MCD चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर नाराज हुए AAP नेता, टावर पर चढ़कर दी सुसाइड की धमकी

नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद से सभी सियासी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने दो चरणों में 250 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है, उनकी नाराजगी सामने आ रही है। इसी कड़ी में टिकट नहीं मिलने पर AAP के एक नेता रविवार को टेलीफोन टावर पर चढ़ गए और फेसबुक पर लाइव हो गए। पूर्वी दिल्ली के पूर्व पार्षद हसीब-उल हसन ने टावर पर चढ़कर आरोप लगाया कि पार्टी ने टिकट भी नहीं दिया और उनके कागजात भी रख लिए। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ा आप नेता
बता दें कि आप के पूर्व पार्षद शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए, जो कथित तौर पर एमसीडी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाखुश थे। जिसके बाद स्थानीय लोग, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।


यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

वहीं ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने कहा कि दिल्ली की जनता ये आपकी जीत है, मैं कल नामांकन भरूंगा। अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते। मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

हसीब-उल हसन ने वीडियो में कहा, "कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है लेकिन वे मेरे दस्तावेज मुझे नहीं दे रहे हैं।" उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि पार्टी उन्हें निकाय चुनाव में टिकट देती है या नहीं, लेकिन वह अपने दस्तावेज़ वापस चाहते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web