बेरोजगारों ने निशुल्क बस यात्रा के नियमों में संशोधन की मांग की, जानिए क्यों

राजस्थान के बेरोजगारों ने निशुल्क बस यात्रा के नियमों में संशोधन करने की मांग की है, ताकि अभ्यर्थियों को निशुल्क सेवा का फायदा मिले।राजस्थान युवा बेरोजगार महासंघ ने सीएम गहलोत से यह मांग की।
जयपुर। राजस्थान के बेरोजगारों ने निशुल्क बस यात्रा के नियमों में संशोधन करने की मांग की है, ताकि अभ्यर्थियों को निशुल्क सेवा का फायदा मिल सके। राजस्थान युवा बेरोजगार महासंघ प्रदेशाध्यक्ष राधे मीना ने बताया कि परीक्षार्थी लगातार बस के स्टॉफ से हो रहें विवाद को लेकर कई बार मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने ने कहा कि परिवहन विभाग को तुंरत इस प्रकरण पर ध्यान देना चाहिए ताकि परीक्षा देने से पहले परीक्षार्थियों का मानसिक संतुलन की स्थिति खराब ना हो। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राधे मीना का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत को परीक्षार्थियों के हित में संवेदनशील निर्णय लेना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
परीक्षार्थियों को होती है समस्याएं
राजस्थान सरकार ने परीक्षार्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा मुहैया कराई वह फैसला स्वागत योग्य है। परंतु परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।परीक्षा सेंटर से पहुंचने से पहले अभ्यार्थियों एवं बस स्टाफ मे काफी बार विवाद उत्पन्न हुआ है। जिसकी वजह से सैकड़ों परीक्षार्थियों की परीक्षा छुट जाती है और काफी परीक्षार्थियों का परीक्षा से पहले विवाद होने की वजह से मानसिक स्थिति डगमगा जाती है। जिसका सीधा नुकसान परीक्षार्थियों को होता है।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
भीड़ के कारण बिगड़ जाती है व्यवस्था
राधे के मुताबिक परीक्षार्थी जयपुर जोधपुर अलवर कोटा एवं अन्य शहरों मे रहकर तैयारी करते हैं यदि इनको अपने गृह जिला मे जाकर फिर निशुल्क बस यात्रा के माध्यम से परीक्षा स्थल पर जाना होगा तो भारी भीड़ की वजह से व्यवस्था बिगड़ जाती है और परीक्षार्थियों का अतिरिक्त समय खराब हो जाता है। इसलिए नियम मे संशोधन करके राजस्थान के किसी भी हिस्से से इसको लागु किया जाये जिससे बेरोजगार युवा राज्य सरकार की इस योजना का उचित फायदा उठा सकें।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप