UU Lalit Retirement: CJI यूयू ललित का SC में आज आखिरी कार्य दिवस, इन छह अहम मामलों में सुनाएंगे फैसला
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली औपचारिक पीठ दोपहर 2 बजे बैठेगी।

नई दिल्ली। भारत के प्रधान CJI यूयू ललित मंगलवार यानी 8 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं लेकिन 8 नंवबर को गुरु नानक जयंती होने के कारण कोर्ट में छुट्टी रहेगी। लिहाजा CJI यूयू ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस है। उनके आखिरी कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से CJI की अध्यक्षता वाली औपचारिक सेरेमोनियल पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आखिरी दिन किस पीठ में बैठेंगे CJI
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली औपचारिक पीठ दोपहर 2 बजे बैठेगी। शीर्ष अदालत लंच ब्रेक के बाद CJI ललित की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी भी शामिल होंगे।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
छह अहम मामलों में सुनाएंगे फैसला
अपने आखिरी कार्य दिवस में जस्टिस यूयू ललित छह अहम मामलों पर फैसला सुनाएंगे। इसमें सबसे बड़ा मामला सामान्य वर्ग के आर्थिक गरीब (EWS) को 10 फीसदी आरक्षण का है। इस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। वहीं दूसरा मामला आम्रपाली आवासीय योजना से जुड़ा है। इसमें आवंटियों को फ्लैट दिलवाने या उसके बदले पैसे दिलवाने पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुनाने वाला है। वहीं अन्य चार मामले सामान्य हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
SC रजिस्ट्री के कई अफसरों पर कार्रवाई-
बात अगर करें जस्टिस यूयू ललित के बारे में तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के कई अफसरों को बाहर का रास्ता दिखाया जो रिटायर होने बाद भी एक्स्टेंशन पर चल रहे थे। वहीं, इन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश द्वारा प्रतिनियुक्ति पर रखे अफसरों को भी हटाया। ये तमाम चीजें इनकी उपलब्धि में शामिल हो सकती है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप