प्रसिद्ध कवि एवं अधिवक्ता 'मरुधर मृदुल' की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

 
प्रसिद्ध कवि एवं अधिवक्ता 'मरुधर मृदुल' की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

जयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर और राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्व. मरुधर मृदुल की स्मृति में  "संवैधानिक संस्थाएं और लोकतंत्र"  विषय पर 7 एवं 8 नवंबर  दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । संगोष्ठी का उद्घाटन सुबह प्रातः 11 बजे होगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ बीएल सैनी ने बताया कि संगोष्ठी में चार  सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति  गोपाल कृष्ण व्यास करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

राजस्थान लोकसेवा अयोग के  पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.डी. सैनी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुधि राजीव , आलोचक एवं संपादक राजाराम भादू उनके चिंतन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्यक्ष दुलाराम सहारण सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करेंगे।  इस सत्र का संयोजन युवा साहित्यकार उम्मेद गोठवाल एवं डॉ रेखा  खराड़ी करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

द्वितीय सत्र " मरुधर मृदुल का रचना संसार" उनके साहित्यिक अवदान को समर्पित रहेगा जिसमें उनकी साहित्यिक रचनाओं एवं रचनाकर्म पर विशेष बातचीत रहेगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री वेदव्यास करेंगे । वरिष्ठ लेखक डॉ.रामानंद राठी , युवा लेखिका डॉ. प्रणु शुक्ला, प्रो.मीता शर्मा (राजस्थान विश्वविद्यालय) डॉ. संदीप मील , डॉ. रेखा खराड़ी उनकी विभिन्न रचनाओं पर अपने विचार रखेंगे।

इस सत्र का संयोजन फिल्म और साहित्य समीक्षक डॉ.राकेश कुमार करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

तृतीय सत्र  "संवैधानिक संस्थाएं और लोकतंत्र " से संबंधित रहेगा  जिसमें प्रोफेसर बीएम शर्मा, निदेशक महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज, जयपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता  भरत व्यास मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं  मुख्यमंत्री राजस्थान के विशेष अधिकारी फारुक आफरीदी करेंगे।  

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

समापन सत्र  "संवैधानिक संस्थाएं और नागरिक समाज" पर विशेष चर्चा होगी। इस सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजीव जैन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे राजस्थान के लोकायुक्त न्यायाधिपति प्रताप कृष्ण लोहरा जी। राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर सतीश राय,  राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं डीन प्रो. राजीव गुप्ता मुख्य वक्ता होंगे।  इस कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन करेंगे। अंत में हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ बीएल सैनी सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त करेंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web