Tunisha Sharma Case: तुनिषा मौत मामले में शीजान को कोर्ट से झटका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

मुंबई। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुंबई की वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान की कस्टडी 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट ने जब उसकी कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया तब शीजान ने अपने बाल न काटे जाने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की उनका मीडिया ट्रायल ना किया जाए, घर का खाना खाने की अनुमति दी जाए, अस्थमा के लिए इन्हेलर यूज करने दिया जाए, उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। तो वहीं, पुलिस ने आरोप लगाया है कि शीजान पूछताछ में मदद नहीं कर रहा। वो अपने मेल के पासवर्ड भी छिपा रहा है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शीजान अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड नहीं बता रहा है। गूगल अकाउंट में फोटो, डॉक्यूमेंट,अन्य मेल ID जैसी चीजें है जिसकी उन्हें जांच करनी है। शीजान का कहना है कि उसे पासवर्ड याद नहीं है। शीजान के वकील ने दलील दी कि फोन पुलिस के पास है और पासवर्ड किसी भी एक्सपर्ट के जरिए क्रेक किया जा सकता है। कोर्ट ने इस दलीलों को खारिज कर दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
तो वहीं, तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, शीजान तुनिषा का मानसिक और आर्थिक शोषण करता था। शीजान की बहन फलक नाज, तुनिषा को दरगाह ले जाती थी। शीजान तुनिषा से महंगे गिफ्ट मंगाता था। वनिता ने यह भी कहा कि जब तुनिषा ने शीजान से उसके सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किया तो उसने सेट पर ही तुनिषा को थप्पड़ मार दिया था। इधर, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को तुनिषा की मां से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने कहा कि तुनिषा की मां ने उन्हें बताया था कि शीजान ने तुनिषा को तीन महीने से ट्रैप करके रखा था। वो तुनिषा को उर्दू भी सिखाता था।
यह खबर भी पढ़ें: Life Hack : खाने से एक्स्ट्रा चिकनाई निकालने का ये धांसू जुगाड़ देख हैरान हो जाओगे आप भी! , देखे Video
इधर, पुलिस ने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में गिरफ्तार शीजान मोहम्मद खान की एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का पता लगा लिया है। अभी तक उससे पूछताछ नहीं की है। पुलिस अब एंजाइटी के मुद्दे पर तुनिषा शर्मा के परिवार से पूछताछ करेगी। वहीं तुनिषा की मां विनीता शर्मा का बयान दोबारा लिया जाएगा। तुनिषा सुसाइड केस में लव जिहाद के बाद ड्रग्स का एंगल भी जुड़ता नजर आ रहा है। एजेंसी के मुताबिक, तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया है कि शीजान ड्रग्स लेता था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि शीजान कब से ड्रग्स ले रहा था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। साथ ही समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, वालिव पुलिस के हाथ दोनों की बहस का एक CCTV फुटेज लगा है, जो तुनिषा की मौत से कुछ समय पहले का है। हालांकि, अभी तक इस बहस के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।
यह खबर भी पढ़ें: Dussehra special: इन 6 जगहों पर राम नहीं, रावण की होती है पूजा, दशहरे पर नहीं जलते पुतले
आपको बता दे, टीवी एक्ट्रेस तुनिषा ने 24 दिसंबर को शूटिंग के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। तुनिषा के खुदकुशी करने के कुछ ही घंटे के बाद उनकी मां की शिकायत पर उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शीजान पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। बता दें कि, शीजान और तुनिषा करीब 4 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। एक्ट्रेस की सुसाइड वाली घटना से 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप