Army Dog Zoom को साथी डॉग्स का ट्रिब्यूट, आतंकियों से 2 गोली लगने के बाद भी लड़ता रहा

श्रीनगर स्थित चिनार कोर मुख्यालय में सैन्य अधिकारियों और उसके साथियों ने जूम को श्रद्धांजलि दी। 
 
Army Dog Zoom को साथी डॉग्स का ट्रिब्यूट, आतंकियों से 2 गोली लगने के बाद भी लड़ता रहा

श्रीनगर। भारतीय सेना का बहादुर डॉगी जूम आखिरी दम तक आतंकियों से लड़ते हुए बीते दिन शहीद हो गया। शुक्रवार को श्रीनगर स्थित चिनार कोर मुख्यालय में सैन्य अधिकारियों और उसके साथियों ने जूम को श्रद्धांजलि दी। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सेना के जवान और अधिकारी जूम को नमन कर रहे हैं। यही नहीं, जूम के साथी डॉग भी उसे श्रद्धांजलि देते हुए नतमस्तक हो जाते हैं। इसके बाद अधिकारियों के एक इशारे पर डॉग्स दो पैरों पर खड़े होकर अपने बहादुर साथी जूम को ट्रिब्यूट देते हैं। श्रद्धांजलि सभा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

सेना ने जूम के निधन के बाद बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि आर्मी डॉग जूम हमारी टीम का एक अमूल्य सदस्य था। 2 साल की छोटी उम्र के बावजूद, जूम को कई टेरर ऑपरेशन का अनुभव था, जिनमें उसने अपनी ऊर्जा और साहस से खुद को साबित किया था। 9 अक्टूबर को अनंतनाग में ऑपरेशन के दौरान भी ज़ूम ने अहम भूमिका निभाई। जूम के निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उसे श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। लोग उसकी बहादूरी का बखान करते हुए तस्वीर शेयर कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। जूम को चाहने वालों का तांता इस कदर उमड़ा कि कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर हैशटैग #RIPZoom ट्रेंड करने लगा।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

आपको बता दे, आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए जूम की 72 घंटे के इलाज के बाद बीते दिन श्रीनगर के 54 एडवांस फील्ड वेटरनरी हॉस्पिटल (एएफवीएच) में मौत हो गई थी। इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, 9-10 अक्टूबर को सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। जूम भी इसका हिस्सा था। ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों ने जूम को एक घर में भेजा, जहां आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जूम ने आतंकियों की पहचान की और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे दो गोलियां लगीं। जख्मी होने के बावजूद वह दोनों आतंकियों से लड़ता रहा, जिसके चलते जवानों ने आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। एनकाउंटर में 2 जवान भी घायल हुए थे। जूम को सोमवार को वेटरनरी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। यहां तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह 11:45 बजे तक वह बेहतर महसूस कर रहा था, लेकिन 12 बजे के करीब वह अचानक हाफने लगा और दम तोड़ दिया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web