दर्दनाक हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कंटेनर और BMW में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 4 की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। 
 
दर्दनाक हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कंटेनर और BMW में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 4 की मौत

लखनऊ। यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है। BMW और कंटेनर की भीषण टक्कर में कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया। कार सवार उत्तराखंड के रहने वाले हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ये हादसा सुल्तानपुर के हलियापुर थानाक्षेत्र में हुआ है। 

यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने

बताते हैं कि एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 83 के पास 6 अक्टूबर को सड़क धंस गई थी। भीषण बरसात में सड़क पर करीब 15 फीट लंबा गड्ढा हो गया था। आनन-फानन सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था, लेकिन सड़क खराब होने के चलते यहां गाड़ियों का आवागमन एक ही तरफ से ही कर दिया गया था। शुक्रवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक कंटेनर अपने दाहिने की लेन से निकल रहा था। इसी बीच सामने से आ रही बीएमडब्ल्यू कार से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कंटेनर का अगला हिस्सा टूटकर दूर जा गिरा। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


यूपीडा करेगा दुर्घटना की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही DM और SP भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि BMW सवार मृतक उत्तराखंड के हैं। उनमें से किसी एक के घरवालों से बात हो पाई है। उसी आधार पर अन्य की शिनाख्त की जा रही है। डीएम के मुताबिक यूपीडा के अधिकारियों को दुर्घटना की जांच सौप रिपोर्ट तलब की गई है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

कार पर UK 01 सी 0009 नंबर अंकित है, जो उत्तराखंड का बताया जा रहा है। पुलिस कार के नम्बर के जरिए मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। दुर्घटना के बाद कंटेनर से तीन लोग कूदकर हलियापुर की ओर पैदल ही भागते देखे गए। दुर्घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना स्थल की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web