टीपू सुल्तान के डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला...
करियप्पा ने बताया कि मुझे दो लेटर मिले, एक पोस्टकार्ड है और दूसरा लेटर एक लिफाफे में बंद होकर आया।

नई दिल्ली। कर्नाटक में टीपू सुल्तान पर आधारित एक कन्नड़ शो टीपू निंजा कनसुगलु (टीपू के असल सपने) पर विवाद छिड़ गया है। इसके राइटर और डायरेक्टर अडांडा सी करियप्पा को मौत की धमकी वाला लेटर मिला है। जिसमें लिखा है, शो बंद करो नहीं तो तुम्हें मार दिया जाएगा। डायरेक्टर ने मैसूर के जयलक्ष्मीपुरम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। आगे की जांच की जा रही है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
करियप्पा ने बताया कि मुझे दो लेटर मिले, एक पोस्टकार्ड है और दूसरा लेटर एक लिफाफे में बंद होकर आया। लेटर में शो को बंद करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि लेटर के जरिए मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। उसमें लिखा था कि शो बंद करो या मरो। करियप्पा के मुताबिक लेटर में ये भी लिखा था कि दुनिया को कोई ताकत उन्हें नहीं बचा सकती। लेटर भेजने वाले ने अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया है।
यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने
डायरेक्टर ने बताया कि शो को जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, शो रोजाना बिक रहे हैं। करियप्पा के मुताबिक इस शो का आयोजन आखिरी बार 2018 में किया गया था। करियप्पा ने कहा कि शो टीपू समर्थक या टीपू विरोधी नहीं है। यह असली टीपू है और यह अच्छा चल रहा है। हर दिन इस शो को देखने के लिए 1200 लोग आ रहे हैं। टीपू निंजा कनसुगलु मैसूर में आयोजित किया जा रहा है। अब तक इसके 7 शो हो चुके हैं। इसके अलावा दो और शो तीन दिसंबर और चार दिसंबर को होंगे। करियप्पा ने बताया कि राज्य के 75 जगहों पर इस शो का आयोजन किया जाएगा। खासकर उन जगहों पर जहां सिनेमाहॉल नहीं हैं। डायरेक्टर के मुताबिक शो में टीपू सुल्तान, उनकी पत्नी, बेटी, दीवान और ब्रिटिश रूलर्स सहित 70 कैरेक्टर को शामिल किया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप