BJP विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी, कहा- 'गाजर-मूली की तरह काट दूंगा' 

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा- विधायक चुफाल से शिकायती पत्र मिलने के बाद तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
BJP विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी, कहा- 'गाजर-मूली की तरह काट दूंगा' 

देहरादून। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल को एक शख्स ने जान से मारने की धमकी वाला एसएमएस भेजा है। शख्स ने क्रूरतम शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एसएमएस के जरिए उन्हें गाजर की तरह काटने की धमकी दी है। पुलिस ने विधायक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विधायक ने कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

विधायक चुफाल ने कहा है कि उन्हें 21 जनवरी को जान से मारने की धमकी का एसएमएस आया था। चुफाल ने 24 जनवरी को एसपी लोकेश्वर सिंह को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा- विधायक चुफाल से शिकायती पत्र मिलने के बाद तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। चुफाल ने कहा है कि स्थानीय खूना गांव निवासी अनिल कापड़ी ने एसएमएस कर जान से मारने की धमकी दी थी। थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें: ये अभिनेत्री 700 से ज्यादा पुरुषों के साथ बना चुकी है संबंध, खुद किया खुलासा, कहा- इसके लिए नहीं हूं शर्मिंदा

दरअसल, एक शख्स ने डीडीहाट से विधायक बीजेपी नेता बिशन सिंह चुफाल के फोन पर मैसेज किया। मैसेज में शख्स ने बीजेपी विधायक की हत्या करने की बात बहुत ही बेरहमी से कही है। मामला सामने आने के बाद विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web