कार ब्लास्ट में मरा आतंकी रच रहा था बड़ी साजिश: कोयंबटूर में पांच जगह धमाके की प्लानिंग थी, जांच के लिए पहुंची NIA

काेयंबटूर। 23 अक्टूबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार ब्लास्ट में मारा गया उक्कड़म का जेमिशा मुबीन दक्षिण भारत में 5 जगह ब्लास्ट करने वाला था। वह रविवार सुबह कार में लगे सिलेंडर में विस्फोट होने से मारा गया था। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके घर से 75 किलोग्राम विस्फोटक मिला है। CCTV फुटेज की मदद से पकड़े गए मुबीन के 5 साथियों को भी UAPA के तहत 15 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद थलका, मोहम्मद असरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज हैं। उधर ब्लास्ट के दूसरे दिन तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने भी मामले की जांच NIA से करवाने की सिफारिश की। हालांकि, इससे पहले ही NIA टीम कोयंबटूर पहुंच चुकी थी।
यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्यमय तरीके से हो गए गायब
कोयंबटूर में 5 जगह ब्लास्ट करने वाले थे संदिग्ध
CCTV फुटेज के मुताबिक IS से जुड़े के तीन संदिग्धों रियाज, फिरोज और नवाज को मुबीन की कार में 2 सिलेंडर और 3 ड्रम रखते हुए देखा गया था। इन्होंने शनिवार रात करीब 11.30 बजे कार में विस्फोटक रखे थे। चौथे संदिग्ध मोहम्मद थलका ने मुबीन और उसके एक रिश्तेदार को कार दी थी। ये सभी कोयंबटूर के उक्कड़म के पास जीएम नगर के रहने वाले थे।
तलाशी के दौरान मुबीन के घर से 75 किलो पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल और एल्युमीनियम पाउडर भी बरामद हुआ था। इसके अलावा एक कागज का टुकड़ा मिला था, जिसमें कोयंबटूर की 5 जगहों पुलिस कमिश्नरेट, कलेक्ट्रेट, विक्टोरिया हॉल, कोयंबटूर रेलवे स्टेशन और रेस कोर्स के नाम लिखे थे।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से एक इस्माइल को भारत के अनुरोध पर 2020 में UAE से प्रत्यर्पित किया गया था। वहीं थलका का पिता नवाब खान, 1998 के कोयंबटूर सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है, जिसमें 58 लोग मारे गए थे। वह प्रतिबंधित अल-उम्मा का सदस्य था। नवाब मार्च में पैरोल पर अपने घर आया था। पुलिस उस वक्त उनसे मिलने वालों का ब्यौरा जुटा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
2019 में भी मुबीन से पूछताछ कर चुकी थी NIA
मुबीन से 2019 में भी NIA पूछताछ कर चुकी थी। मुबीन पर श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए ब्लास्ट के मास्टरमाइंड मोहम्मद अजहरुद्दीन के करीबी होने का शक था, लेकिन मुकदमा चलाने योग्य सबूतों के अभाव में उस वक्त उसे छोड़ दिया गया था। मुबीन, अजहरुद्दीन जहरान हाशिम का कट्टर अनुयायी था। अजहरुद्दीन त्रिशूर जिले के वियूर सेंट्रल जेल में है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
18 अक्टूबर को खुफिया एजेंसियों ने दी थी चेतावनी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने 18 अक्टूबर 2022 को भेजे गए अलर्ट में कहा था कि सरकार के PFI पर बैन लगाने के बाद कुछ स्थानीय नेताओं ने कैडर को हिंदू संगठनों के नेताओं पर हमले का निर्देश दिया था। PFI और उसके सहयोगियों के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु में मोलोटोव कॉकटेल के साथ हिंदू संगठन के नेताओं और उनसे सहानुभूति रखने वालों के पर हमला किया था। मंत्रालय ने राज्य सरकार से उन प्रमुख व्यक्तियों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा था, जो हमलों का लक्ष्य हो सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
मुबीन का शव दफनाने से कर दिया था इनकार
NIA ने अगस्त 2019 में मुबीन के आवास की तलाशी ली थी। मैकेनिकल इंजीनियर मुबीन शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। ब्लास्ट में मारे गए मुबीन के शव को कोट्टैमेडु और उसके आसपास के क्षेत्रों के जमात नेताओं ने दफनाने से इनकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के अनुरोध के बाद ही वे इसके लिए तैयार हुए।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
मुबीन के मोबाइल फोन के स्कैन से पता चला कि उसने बम बनाने के DIY वीडियो देखने के लिए YouTube पर सर्चिंग की थी। वहीं उसने एक मैसेज भी भेजा था, जिसमें लिखा था- यदि आप मेरी मौत की खबर सुनते हैं, तो मुझे माफ कर दें। मेरे लिए दुआ करना और मेरी मैय्यत में जरूर आना।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप