सैलरी मांगने पर शोरूम मालिक ने लोहे की रॉड से कर्मचारी को पीटा, शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

अपने हक़ के लिए बोलने पर भी आपको परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है। 
 
सैलरी मांगने पर शोरूम मालिक ने लोहे की रॉड से कर्मचारी को पीटा, शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

अगरतला। देश में आये दिन कई ऐसे अपराध किये जा रहे है जिन्हे देख आपकी रूह कांप जाये और आप ये सोचने पर मजबूर हो जाये की आखिर इंसान को हो क्या गया है, इंसानियत कहा खो गई है। अपने हक़ के लिए बोलने पर भी आपको परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है। इसी को दर्शाता हल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, त्रिपुरा के अगरतला में एक शोरूम के कर्मचारी ने मालिक से सैलरी मांगी तो मालिक ने उसकी पिटाई कर दी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आरोपी मालिक ने उसे थप्पड़ मारे और रॉड से पीटा। इस घटना का VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सुरजीत आरोपी अपु साहा के शोरूम में काम करता था। उसने जब अपु साहा से तीन महीने की बकाया सैलरी मांगी तो उसने अन्य कर्मचारी सागर दास के साथ मिलकर बदतमीजी की।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित बार-बार रहम की गुहार लगाता है, लेकिन मारपीट करने वालों पर इसका कोई असर नहीं होता है। वे उसे लगातार पीटते रहते हैं। पीड़ित के बदन पर कपड़े भी नहीं हैं। वहीं, शोरूम मालिक के हाथ में लोहे की रॉड है, जिससे वह उसे पीट रहा है। पीड़ित ने एक बार लोहे की रॉड पकड़कर बचने की कोशिश की तो उसे थप्पड़ मारे गए।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web