DG लोहिया की हत्या के मुख्य आरोपी की डायरी में लिखा, प्यारी मौत, मेरी जिंदगी में आ जाओ, जानिए पूरा मामला...

यासिर अहमद जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी है। 
 
DG लोहिया की हत्या के मुख्य आरोपी की डायरी में लिखा, प्यारी मौत, मेरी जिंदगी में आ जाओ, जानिए पूरा मामला...

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर अभी तक दो एंगल सामने आए हैं। पहला- टेररिस्ट अटैक का और दूसरा- मुख्य आरोपी और नौकर यासिर की मानसिक स्थिति और व्यवहार को लेकर। इस घटना में हत्या का शक नौकर यासिर पर है। अहम बात कि जिस घर में हत्या हुई, वह लोहिया का नहीं, बल्कि उनके दोस्त का है। यासिर अहमद जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

पुलिस के मुताबिक, यासिर रामबन का रहने वाला है। अफसर के घर पर वो पिछले 6 महीनों से काम कर रहा था। यासिर की डायरी में नोट्स लिखे हैं। जिनमे लिखा है प्यारी मौत, मेरी जिंदगी में आ जाओ। मुझे माफ कर देना। मेरा दिन खराब है, हफ्ता, महीना, साल, जिंदगी सब खराब है। साथ ही डायरी में एक हिंदी सॉन्ग भी है। इसका टाइटल है- भुला देना मुझे। मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। मेरी जिंदगी में सिर्फ मातम है। एक पन्ने पर फोन की बैटरी बनाई गई है। इस पर लिखा है, माई लाइफ 1% मेरी जिंदगी में प्यार 0%, तनाव 90%, दुख 100% और फेक स्माइल 100% है। मैं जैसी लाइफ जी रहा हूं, मुझे उस से कोई प्रॉब्लम नहीं है। प्रॉब्लम इस बात से है कि आगे हमारा क्या होगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web