प्रतिनिधि मंडल ने की बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट

 
garamin bank

अजमेर। ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक एम्पलोईज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन आर सोलंकी, प्रधान महासचिव विद्याधर गंगावत व कोषाध्यक्ष दीनदयाल, ऑल बैंक्स एंड इंश्योरेंस एससी/एसटी/ओबीसी एंड माइनोरिटीज एम्पलोईज वेलफेयर काउंसिल राजस्थान के अध्यक्ष अशोक मीणा, पूर्व महासचिव एच आर परमार, RMGB SC ST कल्याण समिति के महासचिव राजेन्द्र कुमार मीना, समन्वयक सी बी मीणा, प्रवक्ता मनोज मीणा व सदस्य कैलाश कुमार मीणा सहित एक प्रतिनिधि मंडल नें सोमवार को अजमेर में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष यादव एस ठाकुर साहब से शिष्टाचार भेंट की।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस अवसर पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण परिषद की स्थानीय परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मीणा, महसचिव कन्हैया लाल मेघवाल व सदस्य ब्रजेश कुमार काला, मनीष भारती, अनिल कुमार देपन, मुकेश मंडावरिया, मदन सिंह मीणा, सुरेन्द्र कुमार पिंगोलिया व अन्य सदस्य मौजूद थे। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

बीआरकेजीबी कल्याण परिषद एवं बैंक की ओर से प्रतिनिधि मंडल का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। वहीं, ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक एससी एसटी एम्पलोईज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव नें बैंक के अध्यक्ष महोदय यादव एस ठाकुर साहब का स्वागत किया।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष महोदय ठाकुर नें प्रतिनिधि मंडल के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात करते हुए बैंक के विकास में तथा आरक्षित वर्ग के कार्मिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा में वेलफेयर एसोसिएशनों की भूमिका पर चर्चा की।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस मौके पर बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक आर एल जीनगर व लायजन अधिकारी ललित लाखीवाल भी मौजूद रहे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 

From around the web