मंच पर दूल्हे की आरती उतार रही थी दुल्हन, तभी बारातियों के बीच हो गई मार; वीडियो पर मजेदार कमेंट्स

इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के कई सारे मजेदार कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने कहा, 'क्या इत्तेफाक है... दोनों तरफ आरती हो रही है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'लगता है दूल्हा भी फॉर्म में आना चाहता है।'
नई दिल्ली। शादी समारोह में हुई मारपीट का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां कुछ यूजर्स इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। वीडियो को आरके राज नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया था जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे देखने वालों ने इस पर खूब सारी टिप्पणियां भी की हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वीडियो फुटेज में दूल्हा और दुल्हन मंच पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच पारंपरिक पोशाक पहने मेहमानों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। कई लोग इसे देखकर हैरान रह जाते हैं। कुछ लोग इस मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं। फुटेज में दिख रहा है कि मंच से थोड़ी ही दूर पर कुछ लोग धक्कामुक्की कर रहे हैं और उनके बीच लात-घूंसे भी चल रहे हैं। कुछ मेहमानों को लड़ाई खत्म करने की कोशिश करते देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'पूंछ' के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ को
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के कई सारे मजेदार कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने कहा, 'क्या इत्तेफाक है... दोनों तरफ आरती हो रही है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'लगता है दूल्हा भी फॉर्म में आना चाहता है।' वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, 'कौन हैं ये लोग और कहां से आते हैं।' एक अन्य शख्स ने वीडियो पर कमेंट किया, 'दूल्हे की स्थिति ऐसी है जैसे वह कह रहा हो कि हां, पहले इसे निपटा लो। शादी तो होती रहेगी।'
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। वीडियो में मारपीट के बीच कुछ लोगों की बातें सुनाई दे रही हैं। एक व्यक्ति कई बार यह बोलता है कि मार हो गई है, मार हो गई है। एक अन्य शख्स कहता है कि चलो हम भी हाथ साफ करने चलते हैं। हालांकि, कुछ ही देर बाद मारपीट खत्म होती नजर आ रही है। जिन लोगों के बीच हाथापाई हुई, वो वहां से पीछे जाते नजर आ रहे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप