Telangana : स्कूल ने छात्र के अय्यपा माला पहनने पर नहीं दी एंट्री, जानिए पूरा मामला...

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में एक स्कूल में छठी क्लास के छात्र को अय्यपा माला पहनने की वजह से स्कूल में एंट्री नहीं दी गई। मामला मलकपेट इलाके के मोहन्स ग्रामर स्कूल का है। स्थानीय लोगों ने इस बात पर स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। घटना बुधवार की है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस बच्चे ने बच्चे ने 41 दिन की अय्यपन दीक्षा ली थी, जिसमें भक्तों को सबरीमाला में भगवान अय्यपन के दर्शन से पहले 41 दिन तक व्रत रखना होता है। इस दौरान वे काले रंग के कपड़े और अय्यपा माला पहनते हैं। इन 41 दिनों तक भक्त नंगे पैर चलते हैं। इस वाकये के बारे में बात करते हुए चंदर घाट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि करीब 10 लोगों ने स्टेशन आकर मैनेजमेंट से बात की। मामले का निपटारा तुरंत हो गया। यह सिर्फ एक गलतफहमी थी।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
अखिल भारत दीक्षा प्रचारक समिति के राष्ट्रीय प्रचारक कार्यदर्शी प्रेम गांधी ने कहा कि अगर किसी ने हमें रोकने की कोशिश की, तो हम प्रदर्शन करने को तैयार हैं। गांधी ने कहा कि तेलंगाना में क्रिश्चियन मिशनरी और दूसरे धर्मों के प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं। वे बच्चों को अय्यपा माला पहनने से रोक रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
आज हमने अय्यपा स्वामी के 1000 भक्तों के साथ मिलकर स्कूल के सामने प्रदर्शन किया, जिसके जवाब में स्कूल प्रशासन ने कहा है कि वे बच्चों को अय्यपा माला पहनकर स्कूल में दाखिल होने देंगे। पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए हम प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि बिना किसी हंगामे के सभी को उनके मुताबिक रहने दिया जाए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप