Teacher Recruitment Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले का मास्टर माइंड TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य, 58 हजार नियुक्तियां ऐसी जिनमें लिए गए पैसे

जांच एजेंसी ने दावा किया कि माणिक के मोबाइल में DD और RK नाम से दो नंबर मिले हैं, जिनकी फर्जीवाड़े में संलिप्तता है। 
 
Teacher Recruitment Scam

नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के MLA माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार करने के बाद जांच एजेंसी ED ने बड़ा दावा किया है। ED ने कहा, माणिक के बोर्ड अध्यक्ष रहते 58 हजार नियुक्तियां हुई, जिनमें पैसे लिए गए। जांच एजेंसी ने दावा किया कि माणिक के मोबाइल में DD और RK नाम से दो नंबर मिले हैं, जिनकी फर्जीवाड़े में संलिप्तता है। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

ED ने बैंकशाल कोर्ट में कहा, हमें इन दो नंबरों की जांच करनी है। शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड माणिक ही है। माणिक ने पार्थ समेत कई नेताओं के कहने पर फर्जी तरीके से लोगों को नौकरी दी। अभ्यर्थियों ने माणिक के परिवार में भी पैसे ट्रांसफर किए हैं, इसलिए जांच का दायरा धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

बैंकशाल कोर्ट ने 11 अक्टूबर को माणिक को 14 दिनों के लिए कस्टडी में भेजा। वहीं जिस वक्त ED माणिक को कोर्ट ले जा रही थी, उस समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें चप्पल दिखाए और चोर-चोर के नारे लगाए। आपको बता दे, बंगाल में तृणमूल सरकार आने के बाद माणिक भट्टाचार्य को 2011 में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। जून 2022 में शिक्षक भर्ती घोटाला सामने आने के बाद उन्हें कलकत्ता हाईकोर्ट ने पद से हटाने का निर्देश दिया था। मामले की जांच हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी थी। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web