Suryanagri Train Derail: पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 18 यात्री घायल, रेलवे ने जारी की मदद
यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी।

जयपुर। राजस्थान के पाली में बड़ा हादसा हो गया। पाली के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 18 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी। अभी किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जानकारी के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे सोमवार तड़के 3.30 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए। रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई है।
यह खबर भी पढ़ें: ब्राजील : मॉडल को 9 में से 5 पत्नियों ने दिया तलाक, 4 लड़कियां होते हुए फिर शादी का बना रहा मन
बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है, इसके तहत जोधपुर, मारवार, बोरीवली, सूरत और बांद्रा टर्मिनस के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है। जिसके जरिए अगर आपका कोई रिश्तेदार या जान-पहचान का शख्स इस ट्रेन से सफर कर रहा है तो उसकी पूछताछ कर सकते हैं।
जोधपुर- 02912654979, 02912654993, 02912624125
पाली-मारवार- 02932250324
बांद्रा टर्मिनस- 02267647594
बोरीवली- 02267634155
सूरत- 02267641276/2612401797
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...
पाली में आज तड़के करीब 3.30 बजे हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के लिए मदद जारी कर दी है। रेलवे ने गंभीर घायलों को एक एक लाख रुपए की राशि और कम घायलों को 25- 25 हजार रुपए की राशि मुआवजे के रुप में दी है। इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हैं जो रेलवे के मुआवजा दायरे में आते हैं। दो गंभीर घायलों को एक एक लाख रुपए दिए गए हैं और बाकि 16 लोगों को 25-25 हजार रुपए दिए गए हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप